[ad_1]
वैनगंगा मजदूर युनियन बनेगा किसानो की आवाज
बाजारो से अवैध वसूली कर किया जा रहा सूदखोरी का व्यवसाय-विशाल
मतीन रजा….
लालबर्रा- नगर मुख्यालय के सिवनी रोड़ पर स्थित बैल बाजार में क्षेत्र सहित अन्य जिलो से आने वाले भोले-भाले किसानों से बाजार ठेकेदार एवं गुर्गो द्वारा किसानों से खरीदी-बिक्री के नाम पर मोटी रकम वसूले जाने एवं उक्त राशि को सूदखोरी पर उपयोग करने का आरोप वैनगंगा मजदूर युनियन प्रदेशाध्यक्ष विशाल बिसेन द्वारा बुधवार को शाम 4 बजे जनपद कार्यालय के समीप स्थित वैनगंगा मजदूर युनियन कार्यालय में पत्रकार वार्ता कर लगाई है।
श्री बिसेन ने बताया कि साप्ताहिक बैल बाजार में मवेशियों की खरीदी बिक्री में ठेकेदार द्वारा किसानों से सरेआम लूट की जा रही है। निर्धारित राशि से कहीं अधिक की राशि ठेकेदार नियम विपरित ले रहे हैं। मवेशी खरीदने वाले किसानों से 25 रुपये की जगह ठेकेदारों द्वारा 600 रुपये प्रति जोड़ी के हिसाब से वसूल किए जा रहे हैं, तो वहीं मवेशी बेचने वाले किसानों से भी 100 रूपये प्रतिजोड़ी के हिसाब से लिए जा रहे हैं। और उन रूपयो-पैसे से बगैर लाईसंस के सूदखोरी का व्यवसाय किया जा रहा है, जो पूर्णतः गलत है।
श्री बिसेन ने बताया कि लालबर्रा बैल बाजार में आए दिन लंबे समय से शिकायतें मिल रही है, कि मवेशी क्रय-विक्रय करने वाले किसानों से 10-20 गुना अवैध राशि ठेकेदारी के नाम पर वसूली जा रही है, जो पूर्णता गलत है, पूर्व में भी सांसद, विधायक व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा निरीक्षण किया गया था, किंतु कोई निष्कर्ष नहीं निकला चुंकि अब यह मामला वैनगंगा मजदूर यूनियन के संज्ञान में आया है, और यह संगठन किसान, मजदूर व गरीबों का संगठन है, इसलिए इस मामले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, कल गुरूवार को वे अपने साथियों के साथ बाजार का निरीक्षण करेंगें और स्वयं व्यक्तिगत रूप से उक्त मामले से कलेक्टर साहब को अवगत करवायेगे। श्री बिसेन ने किसान भाइयों से पत्रकार वार्ता के माध्यम से निवेदन किया है, कि यदि आप में से भी इस तरह की अवैध वसूली की जाती है, तो उसकी शिकायत हमारे कार्यालय में आकर निसंकोच कर सकते हैं, किसानों से जितने रुपए लिए जाते हैं, उतने की ही रसीद कटवाए। श्री बिसेन ने बताया कि ज्ञात हुआ है कि बेचने वाले से 100 एवं खरीदने वाले से 600 की कुल 700 रूपये की वसूली हो रही है, यह पैसा शासन के खाते में जाना चाहिए जनता का पैसा जनता की जेब में जाना चाहिए किंतु इनका पैसा इनके पास ना जाते हुए सीधे ठेकेदारों की जेब में जा रहा है। श्री बिसेन ने बताया कि किसानों के द्वारा जानकारी दी गई है कि बाजार ठेके द्वारा बाजार ठेकेदारी की आड़ में ब्याज एवं शुद्ध खोरी का धंधा चलाया जा रहा है जो पूर्णता गलत है, जिसके पूरे साक्ष्य व प्रमाण है। श्री बिसेन ने आगे बताया कि ठेकेदारो के पास किसी भी प्रकार के साहूकारी के लाइसेंस नहीं हैं, बावजूद इसके यह अपना व्यापार धड़ल्ले से चला रहे हैं, इस मामले पर वैनगंगा मजदूर यूनियन शांत नहीं बैठेगा साथ ही जिला प्रशासन को अवगत करवायेगा यदि प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की जाती तो उक्त मामले को लेकर उग्र आंदोलन की बात प्रदेशाध्यक्ष विशाल बिसेन ने कही है।
Related
[ad_2]
Source link