शाजापुर/ग्राम टुकरान दिनांक 23 जुलाई 2025 को ग्राम टुकरान में अरुणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति, उज्जैन द्वारा आयशर फाउंडेशन (ट्रक और बस) के सहयोग से “डिजिटल फाइनेंशियल लिटरेसी एंड डिजिटल साइबर फ्रॉड अवेयरनेस प्रोग्राम” का सफल आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम पंचायत सरपंच श्री बलदेव सिंह सौराष्ट्रीय, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा माँ सरस्वती पूजन के साथ किया गया।
इस अवसर पर ग्रामीण जनों को मोबाइल सुरक्षा, साइबर फ्रॉड से बचाव, वित्तीय लेनदेन की सावधानियाँ, और डिजिटल व्यवहार के सुरक्षित तरीके बताये गए। साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, बैंक खातों के प्रकार, एटीएम पासवर्ड और ओटीपी की सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई।
मुख्य वक्ता के रूप में मास्टर ट्रेनर श्री मनोज पटेल, सुमित चंद्रवंशी, ईश्वर सिंह राठौर एवं रवि पटेल ने सरल और प्रभावी ढंग से विषयवस्तु को प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे:
सरपंच – श्री बलदेव सिंह सौराष्ट्रीय
चौकीदार – श्री गोपाल बैरागी
शिक्षक – श्री हेमराज विश्वकर्मा, श्री हुकुमचंद टेलर, श्री मनोज कुमार शर्मा
महिला कार्यकर्ता – श्रीमती सरिता सक्सेना, श्रीमती नीलम राठौर
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने इस प्रकार की जानकारी को समय की आवश्यकता बताते हुए आयोजन की सराहना की।