श्री सरस्वतीनंदन जी महाराज के प्रागम्य दिवस पर होगा नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन
श्री अग्निहोत्री ने कोविड नियमों का पालन करने का किया आग्रह
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला नगर में श्री सरस्वती नदन स्वामी भजनाश्रम गुरूद्वारा वैकुण्ठधाम थांदला पर 10 जनवरी सोमवार से 17 जनवरी 2022 अरूणोदय बेला तक श्री सरस्वतीनंदन जी महाराज अन्नदाता के प्रागम्य महोत्सव के मंगलमय अवसर पर अखण्ड नाम संकीर्तन सप्ताह का आयोजन श्रद्धा-भक्ति के साथ मनाया जावेगा । सप्ताह भर चलने वाले इस कार्यक्रम में देश विदेश के सैकेडो की संख्या में श्रद्धालुजन कोविड गाईड लाईन का पालन करते हुए शामील होगें । न्यास के अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद अग्निहौत्री उपाध्यक्ष श्रीरंग आचार्य, कोषाध्यक्ष भागवत शुक्ला, उपाध्यक्ष कंचनभाई पाटनवाडिया,सचिव डा. जयापाठक, आश्रम प्रभारी भूदेव आचार्य ने बताया कि पद्मावती नदी के तट पर स्थित गुरूद्वारा में आगामी 9 जनवरी तक प्रतिदिन महा अनुष्ठान का क्रम श्रद्धा एवं भक्ति के साथ किया जारहा है।
नाम संकीर्तन सप्ताह का शुभारंभ 10 जनवरी सोमवार को अरुणोदय बेला में होगा । पूरे सप्ताह तक अखंड नाम संकीर्तन का आयोजन होगा । 17 जनवरी सोमवार को अन्नदाताजी की पादुका पूजन अरुणोदय बेला में मंत्रोच्चार एवं वैदिक अनुष्ठान के साथ होगा । इसी दिन मध्यान्ह 1 बजे महामंगल आरती एवं महाप्रसादी का आयोजन श्री वैकुण्ठधाम गुरूद्वारा में किया जावेगा ।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेन्द्रप्रसाद अग्निहोत्री के अननुसार इस अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र सहित देश के कोने कोन से गुरूभक्त इस उत्सव में शामील होगें तथा श्रद्धा एवं भक्ति की बयार बहेगी । न्यासी तुषार भट्ट, वासुदेव सोनी, रमेन्द्र सोनी, जगदीप आचार्य,ओम प्रकाश बैरागी,सत्यप्रकाश परमार,दिनेश उपाध्याय, जगदीशभाई बारिया, ईश्वरलाल वाणी,गणपति बेरागी, अतुल सोनी, आदि ने अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुजनों से अपील की है कि वे सपरिवार पधार कर दर्शनलाभ एवं धर्मलाभ प्राप्त करें ।
श्री राजेन्द्र अग्निहौत्री ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि कोविड नियमों का पालन करते हुए हाथों को सेनिटाईज करके एवं मास्क लगाकर ही प्रवेश करे । उन्होने यह भी अपील की है कि जिन लोगों को अभी तक कोरोना व्हेक्सीन के दोनों डोज नही लगे हो, वे जरूर दोनों डोज लगवाकर आये ।