यात्रा के दौरान डिवाइडर पर लगे पौधो को पहुंचाया नुकसान ,निगम ने मंदिर प्रबंधक को जारी किया नोटिस
December 27, 2021
Spread the love
इंदौर दिनांक 27 दिसंबर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि निगम द्वारा शहर की स्वच्छता के साथ ही शहर सौन्दर्यीकरण के लिये कार्य लगातार कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत शहर के ग्रीन बेल्ट व डिवाईडरो पर निगम द्वारा पौधारोपण के साथ ही सौन्दर्यीकरण कार्य किया गया है।
उपायुक्त उद्यान श्री कैलाश जोशी ने बताया कि रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधक द्वारा आज प्रातः प्रभात फेरी का आयोजन किया गया था, आयोजन की समुचित व्यवस्था न होने से रणजीत हनुमान मंदिर से ले कर महूनाका चैराहे तक तथा महुनाका चैराहे से अन्नपूर्णा मंदिर तक स्थित डिवाईडरो पर लगे पौधो को लोगो द्वारा कुचल दिया गया, जिससे की डिवाईडर पर लगे पौधे नष्ट हो गये। उपायुक्त श्री जोशी द्वारा उपरोक्त स्थिति से आयुक्त महोदय को अवगत कराया गया, जिस पर आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में उपायुक्त श्री जोशी द्वारा उक्त मार्ग के डिवाईडर की विभागीय सुपरवाईजर/दरोगा द्वारा जांच कराने पर दरोगा द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट अनुसार लगभग रूपये 30 हजार का नुकसान होना बताया गया।
इस पर उपायुक्त श्री जोशी द्वारा रणजीत हनुमान मंदिर प्रबंधक स्कीम नंबर 71 को नोटिस जारी करते हुए, उक्त स्थिति से अवगत कराते हुए, विभागीय सुपरवाईजर/दरोगा द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट अनुसार लगभग रूपये 30 हजार के नुकसान की प्रतिपूर्ति करने या जैसे पौधे लगे थे वैसे ही लगाने के संबंध में नोटिस जारी किया गया।