अररिया, फारबिसगंज सुभाष चौक पर लगने वाले भीषण जाम से आमजनों को निजात दिलाने की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मोहन आनंद ने एसडीओ को शुक्रवार को ज्ञापन सौंपा।
सौंपे गए ज्ञापन में चौक पर ट्रैफिक प्रबंधन की विफलता, अव्यवस्थित ठेला वेंडरों की भरमार और पुलिस की निष्क्रियता जैसे मुद्दों को उठाया गया।ज्ञापन सौंपते हुए मोहन आनंद ने कहा कि फारबिसगंज का सुभाष चौक न केवल शहर का प्रमुख व्यापारिक केंद्र है, बल्कि यह कई इलाकों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण ट्रैफिक प्वाइंट भी है। बावजूद इसके यहां पर स्थायी रूप से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती नहीं है, जिससे सुबह से शाम तक जाम की स्थिति बनी रहती है। स्थानीय नागरिक, स्कूल जाने वाले बच्चे, एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाएं तक इस जाम की वजह से बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं।
उन्होंने बताया कि ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए हैं जैसे चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की स्थापना, ऑटो व ठेला चालकों के लिए अलग स्टैंड का निर्धारण, ट्रैफिक पुलिस की स्थायी तैनाती और अतिक्रमण हटाने हेतु नियमित अभियान चलाना। उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि चौक को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नगर परिषद और जिला प्रशासन को संयुक्त रूप से कार्रवाई करनी चाहिए। एसडीओ ने मांग पर सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिया।
