उज्जैन,09 जुलाई। कलेक्टर श्री रौशन कुमार सिंह ने बुधवार को बड़नगर विकासखंड का सघन भ्रमण किया। कलेक्टर ने सर्वप्रथम बड़नगर के नागझिरी ग्राम पहुंचकर वहां के प्रगतिशील किसान श्री गोपाल डोडिया के फार्म में कृषि विभाग के सहयोग से चलाई जा रही गतिविधियों का अवलोकन किया।
कृषक श्री डोडिया के द्वारा प्राकृतिक रूप से विभिन्न तरह की जीवामृत , बीजामृत , ब्रह्मास्त्र आदि दवाइयां बनाकर खेती की जा रही है । कृषक के द्वारा विगत 9 से 10 वर्षों से पूर्णतः प्राकृतिक खेती की जा रही है। उनके द्वारा अपने खेत पर गन्ना ,समस्त अनाज,फल एवं सब्जी की खेती की जाती है। किसान द्वारा स्वयं ही कृषि यंत्र भी अपने उपयोग हेतु बनाए जाते हैं। दूसरे क्षेत्र के किसान भी इनके यहां भ्रमण कर नई-नई जानकारी प्राप्त करते हैं।
कलेक्टर के द्वारा निर्देश दिए गए कि श्री डोडिया के फार्म में आसपास के क्षेत्र एवं अन्य जिलों के किसानों को भ्रमण करा कर प्रेरित किया जाए एवं प्रशिक्षण भी इसी स्थल पर आयोजित करें । श्री डोडिया की कृषि गतिविधियों की छोटी-छोटी वीडीओ बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित करें, ताकि किसान अधिक से अधिक लाभ उठा सकें।
कलेक्टर श्री सिंह ने शासकीय हाई स्कूल का निरीक्षण किया। वहां नियमित रूप से साफ सफाई करवाएं जाने के निर्देश दिए। प्राचार्य के कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर श्री सिंह ने स्टाफ और विद्यार्थियों के दैनिक उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया ।
विद्यालय के प्राचार्य श्री मधुसूदन गौड़ ने जानकारी दी कि विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया अभी चल रही है। विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति अच्छी है। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि स्टाफ में यदि किसी को अवकाश के लिए जाना हो तो 10 दिन पहले आवेदन किया जाए। अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार सिर्फ संकुल प्राचार्य को है, विद्यालय के प्राचार्य को नहीं। कलेक्टर ने कहा कि प्रवेश के दौरान बच्चों से स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट अनावश्यक रूप से ना मांगा जाए, प्रवेश की संख्या को और बढाए जाने के निर्देश दिए गए। विद्यालय में शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अध्यापन करवाए जाने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने कक्षा में जाकर बच्चों से पूछा कि उन्हें समय पर किताबें, गणवेश मिल रहे हैं अथवा नहीं। उनकी अगली बोर्ड एग्जाम कब है। सभी बच्चे यूनिफॉर्म में आएं । कलेक्टर ने सभी बच्चों से कहा वे नियमित रूप से पढ़ाई करें व नियमित रुप से स्कूल आए और शिक्षकों की बात का अनुसरण करें । प्रतिदिन 4 से 6 घंटे पढ़ाई करें। दसवीं बोर्ड के विद्यार्थियों से कहा कि वे पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र से प्रेक्टिस करें और परीक्षा के अनुसार ही उन्हें हल करने का प्रयास करें। पूरे वर्ष भर पढ़ाई करें ,परीक्षा 3 घंटे की होती है । इसमें समय का विशेष ध्यान रखें हर एक घंटे में 10 प्रश्नों को हल करने की प्रेक्टिस करें। सिलेबस समस्त शिक्षक समय पर पूरा करवाएं और बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट में और सुधार किया जाए।
कलेक्टर ने ग्राम टोकरा में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत बनाए गए खेत तालाब का अवलोकन किया। वहां के किसान श्री दीपक राठौर ने बताया कि उनके पास 5 बीघा जमीन है तथा तालाब का निर्माण 22 गुणा 22 मीटर क्षेत्रफल में किया गया है। इसकी कुल लागत 2 लाख रुपए है जो उन्हें शासन के द्वारा प्रदान की गई है । तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है तथा बारिश के दौरान इस तालाब में पूरा पानी भर जाएगा, जिससे वे पूरे वर्ष भर पानी को संरक्षित करेंगे और अगली फसल में इसका पानी लेंगे।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम गजनी खेड़ी में हितग्राही श्री राजाराम पिता भगवान के यहां खेत में तालाब निर्माण का अवलोकन किया। बताया गया कि तालाब की लागत 4 लाख 50 हजार रुपए है, जो जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत निर्मित कराया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस तालाब में वर्षा का पानी भरने और उसका उपयोग फसलों की सिंचाई में करने के लिए कहा। राजाराम ने कहा कि वे तालाब में मछली पालन भी करेंगे, जिस पर कलेक्टर ने उनकी प्रशंसा की।
इसके पश्चात कलेक्टर ने ग्राम पंचायत खेड़ावदा का निरीक्षण किया और यहां उप स्वास्थ्य केंद्र के हैंडओवर के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।