मक्सी। थाना मक्सी पुलिस ने चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कुल ₹3,28,000/- का चोरी का सामान बरामद किया है, जिसमें ओएफसी केबल, मोटरसाइकिल, एलसीडी, रेडियो, स्पीकर और नगदी शामिल हैं।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी.एस. बघेल और एसडीओपी त्रिलोकचंद सिंह पंवार के निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक भीमसिंह पटेल द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा की गई।
मोटरसाइकिल MP41 MX 4594 (थाना कोतवाली शाजापुर से चोरी गई) – ₹60,000/-,एलसीडी, रेडियो, स्पीकर व नगदी ₹2,000/- सहित – ₹23,000/-
चोरी का तरीका:
चारों आरोपी सूरजपुर स्थित सोलर प्लांट में ठेकेदार संजय पांडे के साथ केबल बिछाने का कार्य करते थे। उन्हें जानकारी होती थी कि किन सोलर प्लेटों में करंट नहीं होता। इसी जानकारी का फायदा उठाकर रात के समय वे वहीं जाकर केबल काटकर चोरी कर लेते थे।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी भीमसिंह पटेल, उप निरीक्षक आज़ाद सिंह चौधरी, एएसआई अभिषेक दीक्षित, प्रधान आरक्षक यादवेन्द्र सिंह, धीरेन्द्र, हरेन्द्र सिंह, राहुल पटेल, निलेश, आरक्षक चन्द्रशेखर, अरुण, राहुल जाट, दीपक यादव एवं चालक जगदीश की अहम भूमिका रही।
पुलिस द्वारा पूछताछ जारी है, जिससे शाजापुर सहित अन्य जिलों में हुई चोरी की घटनाओं के भी खुलासे की उम्मीद है।