
भाेपाल, 12 मई । आज यानी साेमवार काे अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस है। बीमार के इलाज में डॉक्टर और दवाओं के साथ-साथ नर्सेस का भी योगदान कम नहीं होता है। उन्हें ही सम्मान दिलाने के मकसद से दुनियाभर में हर साल 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। आज अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर अपने शुभकामना संदेश में लिखा International Nurses Day की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक फ्लोरेंस नाइटिंगेल के अद्भुत समर्पण से प्रेरित यह कार्य साक्षात ईश्वर की सेवा है। पीड़ितों की सेवा के लिए आप सभी नर्स की आत्मीयता सदैव वंदनीय है।