
उज्जैन:– आज वैशाख सुदी एकादसी के दिन चरम तीर्थपति भगवान महावीर स्वामी द्वारा जैन शासन स्थापना की गई थी, जिसमें चतुर्विद संघ में अनन्त लब्धिनिधान श्री गौतमस्वामी व पंचम गणधर श्री सुधर्मास्वामी जी की उपस्थिती में साधु, साध्वी, श्रावक, श्राविका संघ की स्थापना कर जैन धर्म के लिए विभिन्न नियमावली निर्धारित की गई थी। श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महांसघ व नवरत्न परिवार के आव्हान पर पूरे भारत भर में जैन समाज के द्वारा अपने अपने श्री संघों में विभिन्न आयोजन किये गये । इसी क्रम में नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर अरविंद नगर में साध्वी जी महाराज साहब की निस्रा में सुबह 8, 45 मिनिट पर जैन धर्म का ध्वज फहरा कर एवं विभिन्न आयोजन अपनी श्रीसंघ की उपस्थिती में किया। इस पावन अवसर पर श्वेता भंडारी द्वारा सुंदर शासन स्थापना का मॉडल तैयार किया गया । इस वर्ष की शासन स्थापना दिवस की कीट के लाभार्थी नवरत्न परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण चोधरी फूलेरा परिवार पिपलोन रहे।