
इंदौर, 01 मई,2025l श्री सोमवंशीय सकल पंच महार समाज केन्द्रीय समिति के 30 वे भव्य नि:शुल्क सामूहिक विवाह समारोह में 6 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सम्मेलन गांधी हाल परिसर में आयोजित हुआ। सामूहिक विवाह समिति के प्रभारी पवन सिरसाट एवं भैया बाइस्कर ने बताया कि सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी नवयुगल जोडों, बराती-घरातियों को स्वच्छता, जल बचाव का संकल्प दिलावाया गया ।
समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष नारायण गायकवाड द्वारा जानकारी दी गयी कि सम्मेलन में समाज के अलग-अलग समाजसेवियों द्वारा नवविवाहित जोडों को गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप दिया गया ।
यह आयोजन समाज में समरसता लाने के उद्देश्य से विगत 29 वर्षों से अनवरत किया जा रहा है। सम्मेलन पूर्णत: नि:शुल्क रखा गया। सम्मेलन में भाजपा अनुसूचित मोर्चे के कार्यकारिणी सदस्य श्री प्रताप करोसिया विशेष रूप से मौजूद हुए। सम्मेलन को सफल बनाने में विजय टपाल, किशोर बाइस्कर, अनिल पंवार, सुभाष निकुमकर, यशवंत पंवार, राजेश सासदिये, लकी टपाल, लखन अडाव, संतोष सिंगारे, जीवन सोनाने, धनंजये करारे, दीपक कोंगे का विशेष योगदान रहा।
सम्मेलन में महिला मण्डल एवं नवयुवक मण्डल के सदस्यों का कार्य सराहनीय रहा।