
पत्रिका का निरंतर प्रकाशन हिन्दी के प्रति समर्पण दर्शाता है: पी. सुदर्सनन
उज्जैन – केंद्र सरकार के इंदौर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय, कर्मचारी राज्य बीमा निगम में आज हिन्दी गृहपत्रिका, ‘मालव ज्योति’ के 24वें अंक का विमोचन किया गया। विमोचन श्री पी. सुदर्सनन, क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने किया। इस अवसर पर डॉ. आर.के. बंसोड़, चिकित्सा अधीक्षक, कर्मचारी राज्य बीमा निगम आदर्श अस्पताल, नन्दा नगर; डॉ. चन्द्रशेखर जयसवाल, निदेशक, क.रा.बी. सेवाएँ, मध्य प्रदेश शासन, हिन्दी साहित्य जगत की प्रतिष्ठित पत्रिका वीणा के संपादक श्री राकेश शर्मा; श्री सुनील कुमार, सहायक निदेशक (राजभाषा), कर्मचारी राज्य बीमा निगम; डॉ. नीरज श्रीवास्तव; डॉ जयकरण यादव; मो. एजाज अहमद; उप निदेशक; श्री दीपक कुमार; श्री सूर्य प्रकाश पाण्डेय, उप निदेशक; श्री राहुल भारद्वाज, उप निदेशक; श्री अमित कुमार, सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
श्री पी. सुदर्सनन, क्षेत्रीय निदेशक ने इस अवसर पर अपने उद्बोधन में कहा, ‘केंद्र सरकार के कार्यालय से हिन्दी गृहपत्रिका का निरंतर प्रकाशन बहुत मुश्किल एवं दुष्कर कार्य है। लेकिन, केंद्र सरकार की राजभाषा नीति को आगे बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि पत्रिका का निरंतर प्रकाशन किया जाए। आज, ‘मालव ज्योति’ के 24वें अंक का प्रकाशन क्षेत्रीय कार्यालय में हिन्दी की सुखद स्थिति को दर्शाता है।’ श्री राकेश शर्मा ने कहा कि ‘सुनील जी ने पत्रिका के प्रकाशन में जैसी पहल की हैं, उससे पत्रिका का सौंदर्य एवं कलेवर सुंदर हो गया है।’ कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने विशेषकर डॉ. चन्द्रशेखर जायसवाल एवं डॉ. आर.के. बंसोड़ ने पत्रिका के कलेवर एवं कंटेन्ट की खूब सराहना करते हुए क्षेत्रीय निदेशक महोदय की पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनायें दीं।
कार्यक्रम के सूत्रधार श्री सुनील कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि, ‘पत्रिका का संपादक होने के नाते बहुत से पहलुओं पर ध्यान देना रहता है, जिस कारण किसी रचना को छोड़ देना पड़ता है, लेकिन संपादक का यह परम दायित्व है जिसे निभाना असंभव नहीं तो मुश्किल कार्य अवश्य है।’
श्री दीपक कुमार, उप निदेशक ने आभार व्यक्त करते हुए कार्यालय समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।