
उज्जैन में गुरुवार को अरविंद नगर पार्श्वनाथ मंदिर श्री संघ ने दीक्षार्थी मौलिक भाई का स्वागत किया। वे 21 अप्रैल को सांसारिक जीवन का त्याग कर जैन भगवती दीक्षा लेंगे।मुमुक्षु मौलिक भाई के उज्जैन आगमन पर 14 अप्रैल को वर्षी दान वरघोड़ा निकाला गया । यह वरघोड़ा ओरा चेम्बर कोयला फाटक से प्रारंभ हो सीधे नागेश्वर पाश्र्वनाथ मन्दिर पहुंचा। वहां पर नागेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर ट्रस्ट मन्डल द्वारा, नव गठित युवा ग्रुप ,द्वारा दिक्षार्थी का सम्मान किया गया।दीक्षार्थी भाई मौलिक भाई का बहुमान 108 दिए से परमात्मा की आरती कर किया गया।संघ की बहनो द्वारा अनुमोदना भक्ति की गई।