
मांडू.: – पर्यटन नगरी मांडू के तारापुर घाट में शुक्रवार रात एक डीजे कसी हुईं आईसर वाहन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण वह गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना इतनी खतरनाक थी कि वाहन चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि डीजे कसी हुई आईसर वाहन पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
मांडू थाना प्रभारी रामसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि मांडू के तारापुर घाट में धरमपुरी से मांडू की ओर आईसर वाहन आ रहा था तभी वाहन के ब्रेक फेल हो जाने के कारण वाहन करीब गहरी खाई में जा गिरा। जिससे वाहन बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया ।वाहन चालक नरेंद्र पिता चंपालाल अलावे उम्र 30 वर्ष निवासी डोंगरी गांव को गहरी खाई में वाहन से निकालकर मांडू के स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में उप निरीक्षक अशोक शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिनेश वर्मा ,प्रधान आरक्षक अनिल, आरक्षक जितेंद्र कन्नौज, आरक्षक देवेंद्र रोहित ने घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन के माध्यम से वाहन को बाहर निकाला।