
जगदलपुर, 8 अप्रैल । पोषण संबंधी परिणामों में सुधार लाने के उदेश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान का एक मुख्य उद्देश्य है। उद्देश्य प्राप्ति हेतु जन आंदोलन घटक अंतर्गत प्रति वर्ष विभिन्न विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर पोषण पखवाड़ा का आयोजन मार्च-अप्रैल में किया जाता है।
इसी कड़ी में भारत सरकार महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी आज 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक पोषण पखवाडा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर हरिस एस ने इस पोषण पखवाड़ा की गतिविधियों में अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करवाने हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पंचायत पदाधिकारियों से अपील करते हुए कहा है कि पोषण पखवाड़ा के दौरान आयोजित गतिविधियों में सभी के समेकित व सक्रिय सहयोग से जनसाधारण, स्व सहायता समूहों के सदस्यों और ग्रामीणों की व्यापक सहभागिता हो सकेगी। उन्होंने पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को आपसी समन्वय से पोषण पखवाड़ा को परिणाममूलक बनाने कहा है।