
इंदौर – एम आर 9 रोबोट चौराहा स्थित प्राचीन श्री चिंतामणि हनुमान मंदिर से 11 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा हनुमान जन्मोत्सव के एक दिन पूर्व शाम 5 बजे मंदिर परिसर से प्रारंभ होगी। यात्रा रोबोट चौराहा, एम आर-9, बर्फानी धाम, एबी रोड, बीआरटीएस होते हुए पुनः मंदिर प्रांगण में संपन्न होगी। यह आयोजन विगत 28 वर्षों से निरंतर हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल हो रहे हैं। मंदिर के प्रमुख पुजारी पंडित शैलेंद्र जोशी ने बताया शोभायात्रा की तैयारियां रंगपंचमी से ही शुरू हो चुकी हैं। और अलग अलग बैठकों का दौर जारी है। यात्रा में भोलेनाथ और हनुमानजी के स्वरूप में नृत्य करते कलाकार, महिलाओं की भजन मंडलियां, महाकाल डमरू मंडल, मर्दाना मंडल, ढोल-नगाड़े और डीजे की धुन पर झूमते श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
पालकी होगी मुख्य आकर्षण यात्रा के प्रमुख
आकर्षणों में श्री हनुमान जी की भव्य पालकी एवं रथ में विराजित प्रतिमा रहेगी जिनका स्वागत विभिन्न मंचों पर किया जाएगा।
सभी श्रद्धालु भगवा ध्वज थामे धार्मिक वेशभूषा में शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।