
उज्जैन चेत्र कृष्ण पक्ष त्रयोदशी दिनांक 27 मार्च 025 को रात्रि 8:00 बजे प्रतिवर्ष परंपरा अनुसार भगवान सिद्धनाथ की गैर चल समारोह सिद्धनाथ मंदिर से रात्रि 8:00 बजे प्रारंभ होकर संपूर्ण भैरवगढ़ क्षेत्र में निकली चल समारोह में ध्वज, घोड़े, हाथी ,बग्गी, अखाड़े, चलचित्र झांकियां के साथ भगवान सिद्धनाथ की त्रिगुणात्मक स्वरूप ब्रह्मा ,विष्णु ,महेश पालकी में विराजित होकर भगवान सिद्धनाथ नगर भ्रमण पर निकले चल समारोह एवं भगवान सिद्धनाथ की पालकी का स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा एवं आरती पूजन कर श्रद्धालुओं ने स्वागत पूजन किया सिद्धनाथ मंदिर पुजारी पंडित सुधीर चतुर्वेदी, पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी, जितेंद्र पुजारी, शिवम चतुर्वेदी ,हेमंत शास्त्री, राघवेंद्र चतुर्वेदी, विमलेश शास्त्री, गोपाल कृष्ण पुजारी, दिनेश चतुर्वेदी, सुधीर पंड्या, राजेश चतुर्वेदी, महंत लालू भारती, संजय चतुर्वेदी उपेंद्र पुजारी पंडित तरुण उपाध्याय शैलेंद्र द्विवेदी रविंद्र भारद्वाज, शैलेश दुबे, यश जोशी, गौरव उपाध्याय, देवांश पंड्या, रवि भट्ट, स्वप्निल शास्त्री ,बालकृष्ण महल वाला ,अभिषेक भाटी, धर्मेंद्र सिसोदिया बलवंत राव जाधव आदि ने भैरवगढ़ क्षेत्र की समस्त जनता श्रद्धालुओं नें चल समारोह में शामिल होकर सफल बनाया