
लोकतंत्र की यात्रा में बड़ा योगदान रहा हैं- नरेंद्र सिंह तोमर
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के25 वे प्रांतीय महाधिवेशन मुरैना में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की सहभागिता
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज मुरैना में मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के ’25 वें त्रिवर्षीय दो दिवसीय महाधिवेशन 2025′ में सहभागिता कर पत्रकार साथियों को संबोधित किया। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ और पत्रकार लोकतंत्र के सजग प्रहरी हैं। आप सभी सत्य और निष्पक्षता के साथ समाज के उत्थान में अपनी भूमिका निभाएं तथा अपनी पत्रकारिता के माध्यम से जनता की आवाज बनकर समाज हित में कार्य करते रहें; यही शुभेच्छा है।
श्री मोहन यादव ने कहा कि
मुरैना में मध्यप्रदेश से एकत्रित श्रमजीवी पत्रकारों के बीच अपने संगठन के स्थाई अध्यक्ष शलभ भदोरिया जी पत्रकारों की समस्याओं निराकरण के लिए शासन प्रशासन से लड़ते रहे हैं वही श्रमजीवी पत्रकार समाचारों के संकलन हेतु ऐसे कठिन काम को करते हुए परिवार का पोषण कर रहे हैं आज श्रमजीवी पत्रकारों के मुखिया शलभ जी ने पत्रकारों की मांगों को रखा है मैं भोपाल में अधिकारियों की बैठक में शलभ जी के साथ इन विषयों पर चर्चा करूंगा और जो मांगे पूर्ण होने जैसी है उसको असली जामा पहनाऊंगा, मैं पत्रकारों की समस्याओं से भली-भांति परिचित हूं क्योंकि मैं स्वयं भी पहले साप्ताहिक फिर दैनिक और अब एक चैनल का संचालन कर रहा हूं पत्रकार मेरे साथी है। उनकी समस्या मेरी- समस्या है
इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने महा अधिवेशन को संबोधित करते हुऐ कहा कि प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री जी पत्रकारों के 25 वे अधिवेशन में आए है किसी भी संगठन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आगमन पहली बार हुआ है आप सभी पत्रकार चंबल की धरती पर आए हो आप सबका हृदय से स्वागत करता हूं बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं श्रमजीवी पत्रकार संगठन बहुत ही पुराना और प्रदेश भर का एक विशाल संगठन है यह बहुत बड़ी बात है संगठन बनाना और संगठन में पदाधिकारी बना यह बहुत आसान बात है हमारे यहां कोई भी संगठन रजिस्टर्ड हो सकता है राष्ट्रीय संगठन व पदाधिकारी बन सकते हैं लेकिन जब तक संगठन में सदस्य ना हो, संगठन का शरीर खड़ा ना हो, संगठन संगठन में आत्मा का संचार नही होता, ऐसे हजारों संगठन हमारे देश में है जिनका नाम भी कोई नहीं लेता,नही जानता, लेकिन मेरा संबंध शलभ जी सहित मध्यप्रदेश श्रमजीवी संगठन व आप सब लोगों से पुराना है और मुख्यमंत्री जी श्रमजीवी पत्रकार संगठन का कोई कार्यक्रम होता है तो नरेंद्र सिंह हमेशा शामिल होता है इस संगठन के पत्रकार साथियों का निश्चित रूप से लोकतंत्र की यात्रा में बड़ा योगदान रहा हैं उनकी जो सुविधाओं संबंधी बातचीत है वह आदरणीय मुख्यमंत्री जो की मूल रूप से पत्रकार बिरादरी के हैं औऱ हम लोगों को सेवा करने का सौभाग्य प्रदान किया उसके लिए हृदय से आप सभी पत्रकार साथियो का बहुत-बहुत धन्यवाद।
इस अवसर पर
मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के गतिविधियों की विस्तार पूर्वक जानकारी महासचिव सुनील कुमार त्रिपाठी ने दी और प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया जी कुशल संगठन का मुखिया बताया। प्रांताध्यक्ष अध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया जी पत्रकारों के हित मे 6 सूत्रीय ज्ञापन का वाचन कर मुख्यमंत्री जी को सौंपा। अधिवेशन का प्रारंभ माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित का मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने किया इसके पूर्व संगठन के निर्वाचन संबंधी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी संदीप शर्मा एडवोकेट ने सभी पत्रकारों के बीच में रखी एवं निर्वाचन कार्यक्रम में अपने सहयोगी साथी मनोज द्विवेदी रामगोपाल बंसल आदि के साथ निर्वाचन प्रक्रिया को अंजाम दिया, अधिवेशन के द्वितीय सत्र में निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप शर्मा एडवोकेट ने पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया के तहत प्रांताध्यक्ष के निर्वाचन हेतु मात्र शलभ जी भदोरिया का एक नामांकन पत्र प्राप्त हुआ है जिसकी जांच किए जाने के बाद वह नामांकन पत्र वैध पाया गया है एवं द्वितीय नामांकन पत्र न होने तथा किसी का भी प्रदेश अध्यक्ष के पद पर दावा नहीं होने की स्थिति में शलभ जी भदोरिया को विजयश्री प्राप्त होगी,जिसके निर्वाचन की घोषणा द्वितीय दिवस अधिवेशन की जावेगी।
संजीव पत्रकारों के अधिवेशन में प्रदेश के विभिन्न जिलों के 1000 से अधिक पत्रकारों के साथ उज्जैन जिले से श्री राजेंद्र पुरोहित, श्री राजेश जोशी, डॉक्टर घनश्याम शर्मा, अश्विन चोपड़ा, विनोद कारपेंटर, डॉक्टर नरेंद्र राजावत, राजेंद्र अग्रवाल आदि ने भी अधिवेशन में भाग लिया।