
18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल चैंपियनशिप का प्रथम पदक समारोह रेवती रेंज, इंदौर में आयोजित
इंदौर 26 मार्च 2025. 18वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी खेल चैंपियनशिप – 2024 (एआईपीएसएससी-24) के लिए एक प्रभावशाली पदक वितरण समारोह, जो पिछले सोमवार से रेवती रेंज, इंदौर में चल रहा है, आज शाम को आयोजित किया गया। पटियाला के पूर्व नाभा राजघराने की प्रतिष्ठित सदस्य श्रीमती प्रीति सिंह, जो एक प्रमुख समाज सेवी एवं निशानेबाजी की शौकीन हैं, पदक वितरण समारोह के दौरान मुख्य अतिथि थीं। श्री आलोक कुमार सिंह, महानिरीक्षक, बीएसएफ, सीएसडब्ल्यूटी एवं एसटीसी, इंदौर ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें इस आयोजन और राष्ट्रीय खेल जगत में इसके महत्व के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर, उनके आगमन पर श्री सिंह, आईजी बीएसएफ तथा वरिष्ठ बीएसएफ अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत भाषण श्री आशुतोष उपाध्याय, डीसी ने दिया। मुख्य अतिथि ने अधिकारियों, टीम प्रबंधकों तथा खिलाड़ियों की उपस्थिति में अब तक आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता टीमों तथा व्यक्तियों को स्वर्ण, रजत तथा कांस्य पदक प्रदान किए। विजेताओं को पदक प्रदान करने के पश्चात, मुख्य अतिथि ने दर्शकों को संबोधित किया तथा पिस्टल शूटिंग में अपने विशाल अनुभव को उद्धृत करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया व महिलाओं को इस खेल में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया । श्रीमती सिंह राज्य स्तरीय पिस्टल शूटर रही हैं। उन्होंने इस मेगा इवेंट को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सभी खिलाड़ियों तथा आयोजन समिति को शुभकामनाएं दीं तथा इस मेगा इवेंट को सफल बनाने के लिए श्री आलोक कुमार सिंह, आईजी बीएसएफ तथा उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की।
टीमों द्वारा प्राप्त टीम और व्यक्तिगत स्पर्धावार पदक इस प्रकार हैं:–
*i) .22 STD 25 mtrs (men) team match-*
Ist – CISF
– ASI Anirudh Singh
– Shri Samresh Jung, DC
– HC Udit Joshi
IInd- Rajasthan Police
– SI Hambir Singh
– CT Bhupendra Singh
– CT Aman Choudhary
IIIrd – ITBP
– CT Manish Rana
– CT Shantanu Pundir
– HC Bipin Singh
*ii) .22 STD Pistol (Men) 25 Mtr Individual*
– Ist- SI Hambir Singh- Rajasthan.
– IInd- CT Manish Rana – ITBP
– IIIrd- ASI Anirudh Singh – CISF