
उज्जैन। प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ प्रभु का जन्मकल्याणक दिवस जैन समाज ने उत्साहपूर्वक मनाया।
श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक युवक महासंघ के संयोजन में रथयात्रा निकली। धर्मसभा हुई और रंगमहल पर समाजजनों का साधर्मिक वात्सल्य का आयोजन भी हुआ।। युवक महासंघ के प्रदेश मंत्री रितेश खाबीया ने बताया कि रथयात्रा में परम पूज्य साध्वी श्री अमित गुणा श्री जी , परम पूज्य अमीझरा श्रीजी , परम पूज्य साध्वी अर्चना श्रीजी म. सा. आदि ठाणा शामिल हुए। रथयात्रा श्री सिद्धचक्र आराधना तीर्थ पेड़ी खाराकुआसे बैंडबाजे के साथ निकली। रथयात्रा लखेरवाडी, पटनीबाजार, गोपालमन्दिर, छोटा सराफा होकरश्री सिद्धचक्र आराधना पेडी खाराकुआं पहुचकर धर्मसभा में परिवर्तित हुई। धर्मसभा में साध्वी जी ने प्रभु आदिनाथ के जीवन पर प्रकाश डालते हुए समाजजनों को धर्म मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय जैन भैया ने युवक महासंघ की भूमिका पर प्रकाश डाला। स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनोद बरबोटा ने व संचालन प्रकाश गांधी,प्रमोद जैन ने किया ,आभार राहुल सराफ ने माना। रथयात्रा लाभार्थी लक्ष्मीदेवी अनूपकुमार अनिल कुमारजी पावेचा श्री भैरव सिल्वर गोल्ड एंड डायमंड परिवार बहुमान भी किया गया।
इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन जी कालूहेड़ा ,जयंतीलाल जी जैन,नरेंद्र जैन, अश्विन चोपड़ा,अजेश कोठारी ,नरेंद्र बाफना, अशोक कोठारी ,प्रसन्न जैन ,अनिल कंकरेचा, दिनेश सोलंकी ,धर्मेंद्र जैन,मनोज सुराणा,राजेश पटनी, हेमंत पावेचा ,अश्विन मेहता ,राहुल सराफ , नितेश नहटा,ललित कोठारी, संजय जैन खलीवाला ,राजेश जैन ,विमल पगारिया,जयेश सेलवाडिया, संजय जैन ,(पावेचा), सुनील जैन (पावेचा) ,विजय जैन , रजत मेहता ,संजय कोठारी ,श्रीपाल राजावत,अशोक चत्तर, विकास जैन ,सौरभ भंडारी,
दिलीप मेहता ,प्रीतेश लुक्कड़ , दीपक डगरिया ,सोहन आचलिया ,देवेंद्र कोठारी , प्रमोद जैन , राजेश जैन राजू , सौरभ जैन ,अमित भंसाली, विमल भंडारी सैकड़ों समाज वरिष्ठ एवं महिला मंडल उपस्थित थे ।