
इंदौर – एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश ने आज भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष श्री योगेश मेहता व सीडबी की ओर से उप महाप्रबंधक श्री ललित कुमार मिंज ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। श्री योगेश मेहता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य एमएसएमई उद्यमों और हितधारकों के विकास, स्थिरता और समृद्धि को बढ़ावा देना, उद्यमियों को सीडबी की ऋण योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित कराना और उन्हें व्यावसायिक सहायता सेवाएं प्रदान करना और प्रोमो योजना के तहत व्यवसाय संगठनों की क्षमता निर्माण हेतु कार्यकम आयोजित करना है।
श्री योगेश मेहता ने यह भी बताया कि भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक एसोसिएशन के उद्योग भवन पोलोग्राउंड में भी अपनी सेवाएं देने के लिए तत्पर रहेगा, जहां उनका एक प्रशिक्षित प्रतिनिधि उद्योग सदस्यों की किसी भी शंका का समाधान करने और बैंक की विभिन्न वित्तीय योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए उपलब्ध रहेगा।
एसोसिएशन के मानद सचिव श्री तरूण व्यास ने विश्वास जताया कि एसोसिएशन की यह पहल उद्योग सदस्यों की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और उद्योगों की वित्तिय जरूरतों को पूरा करने में मददगार होगी।
इस अवसर पर श्री प्रकाश जैन, श्री हरीश नागर, श्री अनिल पालीवाल तथा बैंक की ओर से सहायक प्रबंधक श्री जितेन्द्र कुमार मिर्धा, सिडबी विकास कार्यकारी श्री पुष्पेन्द्र तिवारी और वरिष्ठ विकास सहायक श्री दिनेश कुंडेलवाल और श्री धर्मेंद्र उपस्थित रहे।