निप्र, रतलाम मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के रावटी तहसील अंतर्गत ग्राम उमर में वरिष्ठ पत्रकार कैलासवासी रमन अग्रवाल जी (ग्वालियर) की स्मृति में एक दिवसीय कृषक संगोष्ठी का आयोजन रखा गया, जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के.के सिह कालूखेड़ा उपस्थित रहे । उक्त जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मुख्य उपाध्यक्ष राहुल जैन एवं सचिव अनिल टाक द्वारा बताया गया कि यह कार्यक्रम वरिष्ठ पत्रकार कैलाशवासी रमन अग्रवाल जी की स्मृति में रखा गया। कैलासवासी अग्रवाल जी द्वारा सामाजिक क्षेत्र में कई जनहितैषी कार्य किए गए ,जिनके मार्गदर्शन में उनके सुपुत्र अनुभव रमन अग्रवाल के नेतृत्व में किसानों को गेंहू की नई क़िस्म का लाभ दिलाने के लिए कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद गोयल के द्वारा गेंहू की नई किस्मों के बारे में जानकारी देकर उन्नत किस्म के 6 तरह के अलग -अलग बीजों का वितरण 9 किसानों चुन कर किया गया। संगोष्ठी में करीब 100 कृषक बंधुओं ने हिस्सा लिया। जिससे किसानों की आय व्रद्धि एवं स्वालम्बन की दिशा में एक नई दिशा मिल सकें साथ ही पूर्व में बेहतर कार्य करने वाले किसानों को प्रतीक स्वरूप मोमेन्टो दे कर सम्मान भी किया गया एवं अथितियों को भी प्रतीक स्वरूप स्मृति चिन्ह दिया गया। इस अवसर पर आयोजन कर्ता अंकित रावल,कोमल पंवार, लखन पंवार,नरेन्द्र देवदा व क्षेत्रीय किसान भाई उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालक संस्था के कोमल सिंह पंवार व आभार अंकित रावल द्वारा माना गया ।।