भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने के ‘वोकल फॉर लोकल’ स्थानीय उत्पाद को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने के उद्देश्य से दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत गठित स्व-सहायता समूह के तहत शिवाजी नगर भोपाल में महिला हाट-बाजार में राज्य-स्तरीय सोन चिरैया आजीविका उत्सव-2021का आयोजन किया जा रहा है यह आजीविका उत्सव 31 अक्टूबर तक चलेगा। राज्य-स्तरीय उत्सव में प्रदेश के 24 नगरीय निकायों के स्व-सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों जैसे सजावटी सामान, जरदोरी के आयटम, आर्गनिक उत्पाद, जूट के उत्पाद, ज्वेलरी, गिफ्ट आयटम, अगरबत्ती, अचार, बड़ी-पापड़, मसाले और खिलौने आदि का प्रदर्शन एवं विक्रय किया जा रहा है। उत्सव में महिलाओं द्वारा रंगोली, चित्रकला, मेहंदी, गायन आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष माया नारोलिया एवं भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता एवं महिला मोर्चा की प्रदेश मीडिया प्रभारी नेहा बग्गा पहुंची जहां पर उन्होंने निर्मित उत्पादों का अवलोकन किया व महिलाओं का उत्साहवर्धन भी किया।