अजा वर्ग को शासन की योजनाओं का लाभ उठाना सीखना चाहिए – डॉ. जाटव
थांदला से ( विवेक व्यास माधव एक्सप्रेस) अलीराजपुर। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा, मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जाटव आज ज़ोबट उपचुनाव प्रचार हेतु जिले की ज़ोबट विधानसभा पहुंचे जहां वे सामाजिक संवादों में उपस्थित रहे। मोर्चा के सह सोशल मीडिया प्रभारी अमर पेंढारकर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य कार्यक्रम आम्बुआ बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रत्येक बूथ जिताने की बात कही मछली ग्राम पंचायत में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सरकारी योजनाओं का लाभ लें 30 तारीख को कमल पर बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी सूलचना रावत को भारी मतों से विजय बनाए जहां माननीय जाटव जी ने उपस्थित श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे वर्ग के लोग आज भी अशिक्षा के कारण असुविधाओं को झेलने के लिए मजबूर हैं। ऐसे समय में जबकि राज्य व केंद्र शासन ने हमारे वर्ग के लिए सैकड़ों तरह की योजनाएं लागू कर रखी है लेकिन जानकारी के अभाव में हमारा वर्ग आज भी पिछड़ेपन को भोगने को मजबूर है,मेरा आग्रह है यहां के मेरे पढ़े लिखे साथियों से कि वे अपने क्षेत्र के लोगों इन योजनाओं के बारे मे जानकारी दें व उन्हें लाभ दिलाने में जो भी सहयोग कर सकें करें जिससे हमारा वर्ग आर्थिक रूप से भी सम्पन्न हो सके। भाभरा में सेवा बस्ती में जनसंपर्क के साथ सुरेश राठौड़ के निवास स्थान पर डॉक्टर जाटव का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं किया साथ ही जाटव जी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आजाद जन्म जन्म स्थली जाकर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा माल्यार्पण कर नमन किया
इस अवसर पर मोर्चा के प्रदेश मंत्री व उपचुनाव प्रभारी अजय मेश्राम, सह सोशल मीडिया प्रभारी अमर पेंढारकर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जीतू बिजोरिया,मोर्चा के राजू धनक, मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमन सिंह भिंडे, वाल्मीकि समाज के जिला अध्यक्ष सोहन डोडवे मछली के सरपंच मोहन राठौर थांदला मोर्चा के मंडल उपाध्यक्ष मोहन यादव राकेश राठौड़ कार्यकर्ता सुरेश मंडलोई गोल्डी राठौड़ व अन्य कई कार्यकर्तागण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजू धानक ने किया और आभार सुरेश मंडलोई ने माना कार्यक्रम के अंत में जोबट उप चुनाव विधानसभा प्रभारी दयालु दादा रमेश मदेला शिष्टाचार भेंट कर कार्यक्रम संपन्न हुआ