आयुक्त द्वारा निर्माणधीन सरवटे बस स्टेण्ड का निरीक्षण
October 28, 2021
Spread the love
इंदौर दिनांक 28 अक्टूबर 2021। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निर्माणधीन सरवटे बस स्टेण्ड का आज प्रातः 8.30 बजे से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्रीमती भव्या मित्तल, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, उपायुक्त श्री लोकेन्द्र सिंह सोलंकी व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा निर्माणधीन सरवटे बस स्टेण्ड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा सरवटे बस स्टेण्ड के पास नसिया रोड की ओर बनी हुई दुकानो की गैलरी जो कि क्षतिग्रस्त हो रही है, उन्हे सुरक्षा की दृष्टि से मरम्मत करने के निर्देश दिये गये। साथ ही सरवटे के अंदर किये जा रहे सौन्दर्यीकरण कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिये गये।
सरवटे बस स्टेण्ड परिसर में यात्रियो की सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे भी लगाने के निर्देश दिये गये।