
निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले कि जावरा नगर पालिका में भाजपा सरकार में विधानसभा चुनाव बाद में अब तक कांग्रेस अध्यक्षता के सामने भाजपा नेता प्रतिपक्ष चुन नहीं पाई है , जबकि जावरा नगर पालिका में नौ पार्षद भाजपा से है, सीएम मोहन यादव के शासन में राज्य शासन द्वारा भी अब तक न एल्डरमैन नियुक्त हुए हैं, ऐसे में जावरा में नगर विकास कार्यों के संबंध नगर पालिका परिषद् की बैठक से एक दिन पहले वार्ड 9 के पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कसानियां द्वारा आम जन को भी परिषद् की साधारण सम्मेलन बैठक में बैठने की अनुमति हेतु नगर पालिका अधिनियम 60 के तहत ज्ञापन सौंपा गया, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व में भी परिषद् सम्मेलन में कई पार्षद अनुपस्थित पाए गए थे वहीं विकास कार्यों ओर नव निर्माण कार्य के संबंध में नगर पालिका से जानकारी मांगी तो अध्यक्ष अनम कड़पा ने सवालों से दूरी बना ली, सीएमओ दुर्गा बामनिया को पार्षद मौखिक एवं लिखित समस्याओं के ज्ञापन सौंपते हैं तो ज्ञापन पर क्या कार्यवाही हुई उसकी जानकारी नहीं देते। वर्तमान में परिषद् के कार्यों कि स्थिति वार्ड एक व नौ तक बन रही पीलिया खाल के आस पास रिटेनिंग वॉल की कार्य प्रणाली शिथिल पड़ी हैं, करोड़ों के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पूर्ण होने की जानकारी छह वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर पालिका कुछ कह नहीं पा रही कब पूर्ण होगा, जावरा टेंचिग ग्राउंड खनन मामले के संज्ञान में आने के बाद सीएमओ बामनिया सिर्फ़ इतना कहती हैं हमनें रिमाइंडर लेटर लिखा है खनिज विभाग से जवाब के सम्बन्ध जानकारी के संबंध में अब तक कोई जिम्मेदारी नहीं, सफ़ाई कर्मचारियों की कमी के चलते कर्मचारी भर्ती पर परिषद् चुप्पी साध लेती हैं, जावरा परिषद् में भाजपा पार्षदों से ज़्यादा निर्दलीय पार्षद मुद्दों पर सवाल उठाते नज़र आते हैं ऐसे में भाजपा का पूर्ण बहुमत सरकार में भी अपनी भूमिका नहीं दिखा पाना जावरा भाजपा नेताओं पर प्रश्न खड़े कर रहा हैं। परिषद् की बैठक के संबंध में ज्ञापन सौंप निर्दलीय पार्षद प्रतिनिधि दशरथ कासनियां ने बताया कि लगभग ढाई वर्ष से परिषद् कि साधारण सम्मेलन बैठक में आम जन को शामिल नहीं किया जा रहा यह आम जन के अधिकारो का हनन है।