
निप्र, जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम ज़िले के जावरा जनपद कि कलालिया पंचायत क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता द्वारा गोद ली गई है , कलालिया पंचायत महिला सचिव पर ग्रामवासियों ने आरोप लगाया की पंचायत सचिव शर्मा सुनवाई नहीं करती न ही पंचायत योजना संबंधी जानकारी देती हैं जिसका मामला संज्ञान में आने के बाद जब पंचायत ग्रामवासियों से संबंधी जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में रोड़ नाली निर्माण में पंचायत सरपंच को नाली में दरारें पड़ने ओर ख़राब निर्माण कि सूचना दी तो उन्होंने ध्यान नहीं दिया बारिश में घरों में जलभराव हो जाता हैं नाली ऐसे बनाई हैं कई जगह नाली उल्टी बह रही हैं, वहीं मामले स्पष्टता के लिए उपसरपंच विष्णु चंद्र किर से जानकारी ली तो पाया कि पंचायत कि महिला सचिव पूजा शर्मा लगभग तीन से अधिक वर्षों से पंचायत के उपसरपंच व पंच प्रतिनिधियों की नहीं सुन रही उनसे अभद्रता करती हैं जिसके संबंध में जानकारी देते हुए पंचायत उपसरपंच ने बताया कि सचिव पूजा शर्मा विकास कार्यों में अनियमितता होने पर प्रतिनिधियों को शिकायत नहीं करने देती और शिकायत करने पर पंचायत कार्यों में बाधा डालने के नाम पर शासकीय कार्यों में बाधा सहित महिला सचिव होने के कारण महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने कि धमकी देती हैं वहीं भाजपा से राजनीतिक रसूख होने की बात करती हैं जैसा कि पंचायत के प्रतिनिधि उपसरपंच विष्णु चंद्र किर द्वारा व्यक्त किया गया उपसरपंच किर ने बताया कि पंचायत में रोड़ नाली निर्माण में अनियमितता को लेकर क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पांडेय को बताया वहीं यह भी प्रेषित किया की पंचायत कि नई आबादी में निर्माणाधीन नाले के कार्य के दौरान घटियां सामग्री से बनाने कि स्थिति ने वह उसी दौरान क्षतिग्रस्त हो गया पूर्व में सी सी रोड़ निर्माण किया था उसकी भी शिकायत की थी उसमें भी इंजीनियर द्वारा ध्यान नहीं दिया गया ओर रोड़ लगभग ख़राब हो गया जिसमें आप ध्यान देकर जांच करवा कर उचित कार्यवाही करें अन्यथा पंचों सहित त्याग पत्र व धरना प्रदर्शन करेंगे तब भी उक्त मामले में विधायक पांडेय को अवगत करवाया तो उन्होंने भी ध्यान नहीं दिया वहीं इस मामले में सरपंच प्रतिनिधि रमेशचंद्र मकवाना ने कहा कि नाली निर्माण में दरारे आईं हैं दिखवाता हूं, वहीं सीईओ बलवंत नलवाया ने जांच कराने कि बात कहीं वहीं सचिव पूजा शर्मा से शिकायतों के संबंध में जानकारी ली तो बताया कि नाला ठंड होने से पका नहीं वहीं ग्रामवासियों व प्रतिनिधियों की सुनवाई नहीं होने की बात पर कहने लगी कि पक्ष विपक्ष के नेता राजनीति कर रहे हैं शिकायत किसने की बताए वहीं ग्रामवासियों द्वारा शिकायत पर ज़वाब में सचिव शर्मा जवाबों को टालने लगीं। वहीं वर्तमान जावरा जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि हरिओम पाटीदार से नाली निर्माण की शिकायत के संबंध में बात की तो पाटीदार द्वारा बताया गया कि नाली निर्माण के दौरान लापरवाही हुई निर्माण कार्य सही नहीं हुआ अभी एक बारिश में नाली की दीवार टूट जाएगी, संरपच व सचिव ने इंजिनियर के निरीक्षण के आने से पहले ही जहां जहां दरारें थीं उसे मरमत कर निर्माण पूरा करवा दिया।