नलखेड़ा। नगर के भैंसोदा रोड पर स्थित गोकुलधाम कॉलोनी में कॉलोनी वासियों के सहयोग से बागेश्वर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा की गई।
शुक्रवार को गोकुलधाम कॉलोनी में बागेश्वर हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न हुआ इसके पूर्व सोमवार से प्राण प्रतिष्ठा के चलते एक कुंडीय यज्ञ एवं धार्मिक कार्यक्रम पंडित भागवत प्रवक्ता मनोज कृष्ण आचार्य सीहोर वाले के सानिध्य आयोजित हो रहा था।
शुक्रवार को यज्ञ की पूर्णाहुति हुई इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भंडारे में शामिल होकर पुण्य लाभ लिया।
