इंदौर। श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट के तत्वाधान में म.प्र. शासन के पूर्व मंत्री स्व. श्री रामेश्वर पटेल जी की स्मृति में अधिवक्ताओं के लिए दो दिवसीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। यह टूर्नामेंट 8 और 9 फरवरी 2025 को इंदौर के आर-9 क्रिकेट ग्राउंड, ग्राम अंबामोलिया, विद्या सागर स्कूल के पास आयोजित होगा।
जानकारी देते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद सत्यनारायण पटेल, सचिव चेतन चौधरी ने बताया कि 8 फरवरी (शनिवार) और 9 फरवरी (रविवार) 2025 को आर-9 क्रिकेट ग्राउंड, ग्राम अंबामोलिया, इंदौर पर दो दिवसीय अधिवक्ता क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे इंट्री फीस प्रत्येक टीम के लिए 3000 रुपए रखी गई है, रजिस्ट्रेशन केवल पहले 32 टीमों का किया जाएगा। प्रत्येक टीम में 11 खिलाड़ी होंगे, जो सभी अधिवक्ता होने चाहिए। रजिस्ट्रेशन और जानकारी के लिए विजय व्यास- 8871617402, सौरभ हार्डिया- 7987673676 से संपर्क कर सकते हैं।
आयोजन श्री गीता रामेश्वर ट्रस्ट, जय हार्डिया (को-चेयरमैन), म. प्र. राज्य अधिवक्ता परिषद के तत्वावधान में किया जा रहा है। संयोजक संतोष यादव, दीपक पटेल, सहसंयोजक- साजिद खान, विजय व्यास, सौरभ हार्डिया होंगे। विशेष सहयोगी- डॉ. दौलत पटेल, दिनेश कुशवाह, दिनेश मालवीय, विकास यादव, सौरभ वर्मा, सिद्धांत सिकरवार, संजय हार्डिया हैं।