निप्र जावरा मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के जावरा नगर में अवैध रूप से विकसित हो रही कालोनियों पर जिला प्रशासन के आदेश के बाद स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी के नेतृत्व में प्रॉपर्टी को मुख्य धंधा बनाकर अवैध कॉलोनी निर्माण कर बेचने वाले कालोनाइजर की कालोनियों पर प्रशासन ने नोटिस जारी कर अवैध निर्माण को हटाने के आदेश दिए ,
लेकिन कालोनाइजर द्वारा निर्माण हटाया नही गया जिस पर आज सुबह 8 बजे से ही नगर प्रशासन अधिकारी द्वारा जेसीबी से अवैध निर्माण को उखाड़ना शुरू कर दिया गया वर्तमान में नगर पालिका के पास कुल 154 नगर निवेशकॉलोनीयों की लिस्ट है जिसमे कुल 33 नगर पालिका को हैंडओवर है 12 कालोनियों की वेध प्रोसेस चल रही है वही 39 कालोनियों में विकास कार्य पूर्ण न हो सके इसीलिए हैंडओवर नही हो सकी,वही 70 कालोनिया पूर्ण रूप से अवैध बनी हुई है जहाँ रोड़ निर्माण कर प्लाट बेच दिए गए है जिस पर अवैध कॉलोनी निर्माण करने वाले भूमाफियाओं पर शासन प्रशासन की शख़्स कार्यवाही बादरपुर रोड़ स्थित अवैध कॉलोनी से शुरू हो गई है।
