शाजापुर – समाचार पत्रों में शाजापुर नगर के रहवासी क्षेत्र में बिना अनुमति केमिकल फैक्टरी संचालन से सम्बन्धित छपी खबरों पर जिला प्रशासन द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर श्रीमती शैली कनाश के नेतृत्व दल ने फैक्टरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। फेक्टरी में हार्पिक से मिलता नकली ब्रांड के टॉयलेट क्लीनर,हैंडवाश, फिनाइल, गाड़ियों के कूलेंट, बैटरी के कूलेंट, केमिकल व पानी से बनाये जाकर पैक किये जा रहे थे। इस कार्य के लिये उनके पास उद्योग विभाग की अनुमति नहीं थी, ना ही अन्य लायसेंस थे। उत्पादों की पैकिंग मे बाजार के प्रचलित ब्रांड की तरह की गई थी। इसे देखते हुएपरिसर को सील किया गया और प्रोडक्ट जाँच हेतु जब्त किये गये है।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार श्री राजाराम करजरे, सीएमओ श्री भूपेंद्र दीक्षित एवं ड्रग इंस्पेक्टर मौजूद थे।