बलरामपुर, 8 जनवरी । जिले में 14 से 16 जनवरी तक संक्रांति पर्व पर तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव मनाया जाएगा। जिसके मद्देनजर तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा, पुलिस अधीक्षक वैभव बेंकर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रेना जमील तातापानी मेला स्थल पहुंचे। उन्होंने मंच स्थल पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यक्षेत्र के अनुरूप दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि तातापानी महोत्सव का आयोजन रूपरेखा के अनुरूप हो। उन्होंने संक्रांति पर्व के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राही मूलक योजनाओं पर आधारित स्टॉल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल में विद्युत आपूर्ति के संबंध में संबंधित अधिकारी से जानकारी लेते हुए निर्बाध विद्युत व मेला स्थल पर वाहनों की उचित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
जिले के कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने मंदिर परिसर की साफ-सफाई, रंग-रोगन कार्य समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच निर्माण, बैठक व्यवस्था, हितग्राहीमूलक योजनाओं के तहत सामग्री वितरण, कन्ट्रोल रूम, हेलीपैड, पेयजल, साफ-सफाई, सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की आवागमन सुविधा, सुरक्षा, यातायात, प्राथमिक उपचार व्यवस्था, सड़कों की मरम्मत, आगमन एवं निकासी व्यवस्था की भी जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक पश्चात उन्होंने महोत्सव हेतु पार्किंग की स्थिति का अवलोकन कर सुलभ व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। इस दौरान सर्व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सर्व जिला स्तरीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि प्रत्येक वर्ष जिले के प्रमुख धार्मिक एवं पर्यटन स्थल तातापानी में मकर संक्रांति के अवसर पर विशाल मेले का आयोजन किया जाता है।
मकर संक्रांति के विशेष पर्व को तातापानी में बड़े उल्लास के साथ मनाया जाता है। क्षेत्रवासियों के लिए तातापानी एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है एवं वर्षों से यहां महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।