बलरामपुर , 8 जनवरी । जिले के यातायात विभाग एक जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह मना रही है। इस दौरान यातायात जागरुकता के साथ ही चालानी कार्रवाई भी की जा रही है। इसी तारतम्य में जिले में सड़क दुर्घटना को कम करने एवं यातायात नियमों के पालन सुनिश्चित करने के लिए एसपी वैभव बेंकर के निर्देशन में एवं एडिशनल एसपी विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में जिला इकाई अंतर्गत 05 जनवरी से 06 जनवरी तक ‘‘दो दिवसीय विशेष वाहन चेकिंग अभियान’’ चलाया गया।
अभियान के तहत बिना हेलमेट के 48 प्रकरण में 24000 रुपये, सीट बेल्ट में 39 प्रकरण में 22000 रुपये, ओवर स्पीडिंग के 02 प्रकरण में 2000 रुपये, ट्रैफिक रूल वायलेशन 15 प्रकरण में 4500 रुपये, शराब सेवन कर वाहन चलाने वालों के 16 प्रकरण तैयार किए गए जिसके 06 प्रकरण में 60000 जबकि 10 प्रकरण न्यायालय में पेश करना शेष, माल वाहक वाहन में सवारी ढोने के 14 प्रकरण में 4200 रु सहित अन्य विभिन्न धाराओं के 107 प्रकरण में 32100 रुपये सहित कुल 241 प्रकरणो में 1,48,800 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया है।
साथ ही कार्रवाई के दौरान लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल, चार पहिया वाहन चलाते समय सिट बेल्ट का उपयोग एवं वाहन संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेजों को साथ रखने तथा नाबालिगों को वाहन न चलाने को लेकर हिदायत दिया गया। इसके अलावा ‘‘गुड सेमेरिटन’’ को बढ़ावा देने, सड़क दुर्घटना होने पर तुरंत पुलिस एवं अस्पताल को सूचना देने, घायलों को शीघ्र इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाने के लिए लोगों से अपील की गई।