रायपुर, 8 जनवरी । आलफिशी प्रोडक्शन के बैनरतले शरीफ हिंदु द्वारा श्याम भजन ‘मेरे अवगुण हरलो श्याम’ रिलीज होने के संबंध में प्रेसवार्ता लेकर जानकारी साझा की गई।
प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए शरीफ हिंदु ने कहा कि, उन्होंने श्याम भजन की रचना की है, जिसे भारत के सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडकर ने अपनी मधुर स्वर से सुशोभित किया है। भजन के माध्यम से कहा गया है कि, हे भगवान कष्ण आपसे विनती है कि आप मेरे सभी बुरे कर्म, बुरी आदतों और मेरे पाप आदि को हर लीजिए, उसे खत्म कर दीजिए, तब जाकर मैं निष्पाप होकर चारोधाम जाउंगा।
शरीफ हिंदु ने कहा कि, श्याम भजन ‘मेरे अवगुण हरलो श्याम’ म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म और आलफिशी प्रोडक्शन यूटयूब चैनल पर उपलब्ध है। इन्होंने कहा कि इनकी पहली एलबम ‘आज का नेता’ है तो 2003 में रिलीज हुआ है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि, आने वाले समय में आलफिशी प्रोडक्शन हर प्रकार के हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी गीत, गजल, भजन और कव्वाली और फिल्म का भी निर्माण करेगी।