एसोसिएशन के वार्षिक समारोह में उद्योगपतियों का हुआ सम्मान
इंदौर – एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश का वार्षिक स्नेह मिलन एवं उद्यमिता सम्मान समारोह ओमनी रेसीडेसी गार्डन में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश के केबिनेट मंत्री एमएसएमई विभाग श्री चैतन्य काश्यप ने मंच से उद्योगपतियों से आग्रह किया की वे अपनी दूसरी पीढी को उद्यमी बनाने का प्रयास करें। आपने कहा की वर्तमान में युवा पढाई कर नौकरी के लिए देश विदेश में चले जाते है इसे औद्योगिकरण पर विपरित प्रभाव हो रहा है। आपने आग्रह किया की वे नई पीढी को उद्यमशील बनाने का प्रयास करें, उनमें उद्यमशीलता बढावें अन्यथा एक समय यह क्षेत्र विषम परिस्थिति निर्मित करेगा। माननीय मंत्री जी ने इंदौर रतलाम के उद्यमशील शहरी इतिहास पर चर्चा करते हुए महिला क्लस्टर के विकास, पालदा औद्योगिक क्षेत्र के विकास, सीएफसी की सुविधा पुरे प्रदेश में लागू करने, शहरी व पिछडें जिलों ग्रामीण क्षेत्रों में औद्योगिकरण को बढावा देने के लिए कॉन्लेव आयोजित करने, आवश्यकतानुसार उद्योग नीति में बदलाव करनें जैसे कई मुद्दो पर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों व प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने माननीय मंत्री ने एसोसिएशन के आयोजन के लिए बधाई दी और प्रदेश में उद्योगों के लिए असीम संभावनाएं बताई। आपने प्रदेश की नई उद्योग नीति में बदलाव करने की बात पर उद्योग संगठन से बैठक कर सुझाव लेने की बात भी कही।
कार्यकम में विशिष्ठ अतिथि इंदौर के माननीय सांसद श्री शंकर लालवानी ने कहा कि वर्तमान में इंदौर केवल स्वच्छता में ही नंबर वन नही है वरन् आने वाले समय में औद्योगिक दृष्टिकोण से भी नंबर वन होगा। आपने कहा कि इंदौर लाजिस्टिक का हब बन रहा है. यहां एयर कार्गो की सुविधा प्रदान की जा रही है इंदौर से सडक, रेल, एयर कनेक्टीविटी के भरसक प्रयास हो रहे है और एक्सपोर्ट में इंदौर कैसे आगे बढे इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यहां नया निवेश प्रोत्साहित हो रहा है इससे औद्योगिकरण को बढ़ावा मिल रहा है। कार्यकम में विशेष अतिथी श्री सुमित सुरी ने भी उद्योगपतियों को सम्बोधित किया। माननीय मंत्री द्वारा एसोसिएशन की जूरी टीम द्वारा चयनीत उद्योग प्रतिभाओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने अपने स्वागत उद्बोधन में अतिथियों को एसोसिएशन की सक्रिय गतिविधियों के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि एसोसिएशन द्वारा प्रति वर्ष उद्योग जगत में विविध श्रेणीयों में शहरी प्रतिभाओं का चयन कर सम्मानित किया जाता है। आपने माननीय मंत्री जी के समक्ष एक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उद्योगों की व्यवहारिक समस्याओं जिनमें प्रदूषण विभाग की चेतावनी, सीएनजी की उच्च दरे, ईटीपी की समस्या, खुली भूमि पर सम्पत्ति की अनुचित मांग, कॉमन फेसीलिटी सेंटर की सुविधा, रिचार्जेबल बैटरी उद्योगों की समस्या, संयुक्त संचालक कार्यालय के अधिकारी इंदौर पुनः स्थानातरित करने जैसे मुद्दो के समाधान हेतु आग्रह किया। मंत्री महोदय ने बडी ही सहजता एवं स्पष्टता से कहा कि राज्य सरकार अवश्य ही समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेगा आपने कुछ मुद्दो पर उद्योगों के लिए सुझाव भी दिये।
कार्यक्रम में इस वर्ष एसोसिएशन द्वारा 7 उद्योगपतियों का चयन किया गया था जिसमें निम्न श्रेणी में उद्योगपतियों व महिला उद्यमी को सम्मानित किया गया जिनमें
1. अधिकतम रोजगार श्रेणी श्री राजेन्द्र जैन, विजयश्री पैकेजिंग लि. बरदरी, इंदौर।
2. अधिकतम निर्यात श्री प्रतिक पटेल, जश इंजीनियरिंग लि.
3. नवीन अनुसंधान श्री आनंद व कीर्ति बांगड़ तिरूपति कॉरूगेटर्स, उज्जैन
4. महिला उद्यमी श्रेणी श्रीमती हिरल धवले, लाइट गाइड आप्टिक्स प्रा. लि.
5. फार्मा उद्योग श्रेणी श्री महेश एवं श्री तपन शास्त्री, रसोमा लेबोरेटरीज प्रा. लि.
6. खाद्य प्रसंस्करण में कन्फेक्शनरी उद्योग श्री राजेश ढिंगरा, अम्बर न्यूट्रिशन्स प्रा. लि.
7. तीन पीढी उद्योग श्रेणी में क्वेझर इंजीनियर्स के श्री एन एल मेहता, श्री जयदीप एवं उनके पुत्र श्री यशवर्धन को यह सम्मान दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन मानद सचिव श्री तरूण व्यास ने किया, एसोसिएशन की गतिविधियों की जानकारी उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक श्री प्रकाश जैन ने दी। पुरस्कृत उद्योगों का परिचय कार्यक्रम संयोजक व पूर्व अध्यक्ष श्री प्रमोद डफरिया ने दी आभार उपाध्यक्ष श्री हरीश नागर ने माना। इस अवसर पर पूर्व महापौर श्री कृष्ण मुरारी मोघे, निगम सभापति श्री मुन्नालाल यादव, एसोसिएशन के पदाधिकारी सर्वश्री हरीश भाटिया, श्री अनिल पालीवाल, सचिन बंसल, श्रीमती श्रेष्ठा गोयल सहित बडी संख्या में उद्योगपति, महिला सिध्दि के सदस्यगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, विभिन्न उद्योगसंगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधीगणों सहित कई गणमान्यजन उपस्थित हुए।