उज्जैन| नई सोच एनजीओ जो कि पिछले 10 वर्षों से सतत कार्यरत हैं जिसका हेड ऑफिस दिल्ली हैं नए साल में 4 जनवरी को बाबा महाकाल की नगरी से कड़कड़ाती ठंड से राहत दिलाने में एक छोटा सा प्रयास की पहल कर निशक्त लोगों की सेवा कर शुरुआत की यह संस्था पिछले वर्षों में हेल्थ और एजुकेशन में कार्यरत थी अब सामाजिक क्षेत्र में कार्य करेगी इस मौके पर दिल्ली से पधारे NGO के चेयरपर्सन विनीत द्विवेदी, जनरल सेक्रेटरी माधुरी तिवारी, ट्रेजरार आरती सिंह द्वारा देवास गेट चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर
101 कंबल का वितरण उज्जैन कॉर्डिनेटर सुरेश बॉथम, मुकेश मिश्रा मन्नु, अर्जुन गोंदिया के साथ कार्यक्रम को किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे भाजपा उज्जैन पार्षद गब्बर भाटी जी, भाजपा पार्षद राजेश बॉथम जी, कांग्रेस युवा नेता पूर्व प्रदेश सचिव बबलू खिच्ची जी ने शिरकत की इस मौके पर उज्जैन वॉलेंटियर्स भी मौजूद रहे दीपांजय बुंदेला, सूरज नारायण साहनी, दीपेश जैन, जीता चौधरी, आनंद सोनी,निखिलेश सूर्यवंशी, सन्नी मेघानी , शुभांकर चतुर्वेदी आदि ने सहयोग किया|