एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में प्रदेश के उद्योग मंत्री करेगें पुरस्कृत
इंदौर – एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्यप्रदेश का वार्षिक सम्मेलन एवं उद्योगपति सम्मान समारोह 4 जनवरी 2025 शाम 7 बजे से स्थानीय ओमनी रेसीडेंसी रिंग रोड इंदौर में मुख्य अतिथि माननीय श्री चैतन्य काश्यप, केबिनेन मंत्री मध्यप्रदेश शासन एमएसएमई विभाग के मुख्य आतिथ्य एवं माननीय सासंद श्री शंकर लालवानी, माननीचे महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव के विशिष्ठ आतिथ्य एवं होटल एसोसिएशन वेस्टर्न रीजन के चेयरमेन श्री सुमित सुरी के विशेष आतिथ्य में आयोजित होने जा रहा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने बताया कि इस आयोजन में इंदौर शहर की सिरमोर उद्योग प्रतिभाओं का एसोसिएशन द्वारा सम्मान किया जायेगा। सम्मान कार्यकम 1000 से अधिक उद्योगपतियों एवं गणमान्यजनों के उपस्थिति में होगा और इस अवसर पर माननीय मंत्री एवं अतिथियों के समक्ष एसोसिएशन द्वारा विभिन्न विभागीय समस्याओं के निराकरण एवं नई उद्योग नीति हेतु सुझाव/प्रतिवेदन दिया जायेगा।
अध्यक्ष श्री योगेश मेहता ने जानकारी में बताया कि एसोसिएशन निम्नवत 7 श्रेणीयों में उपलब्धियां हासिल करने वाली शहर की प्रतिष्ठित उद्योग प्रतिभाओं को सम्मानित करने जा रहा है जिनमें –
1. तीन पीढीवाले उद्योग श्रेणी में श्री नटवरलाल मेहता, श्री जयदीप मेहता एवं श्री यशोवर्धन मेहता क्वेझर इंजीनियरा, सांवेर रोड इंदौर जो विगत् 40 वर्षों से अपना उद्योग संचालन कर रहे है।
2. – एक्सपोर्टर उद्योग श्रेणी में श्री प्रतिक पटेल मेसर्स जश इंजीनियरिंग लि. जोकि शहर की शतप्रतिशत निर्यात इंजीनियरिंग क्षेत्र की अग्रणी इकाई है।
3. अधिकतम रोजगार प्रदाता श्रेणी में श्री राजेन्द्र जैन इंदौर के सांवेर रोड बरदरी क्षेत्र की पैकेजिंग श्रेणी की अग्रणी इकाई मेसर्स विजयश्री पैकेजिंग लि. जिसमें 600 से अधिक लोगों को रोजगार मिला हुआ है।
4. फार्मा उद्योग श्रेणी में श्री महेश शास्त्री एवं श्री तपन शास्त्री शहर की जानीमानी फार्मा इकाई रसोमा लेबोरेटरी प्रा. लि. को पुरस्कृत किया जा रहा है।
5. महिला उद्यमी श्रेणी में श्रीमती हिरल धवले जोकि इंदौर की आप्टीकल फायबर के क्षेत्र में कार्यरत पोलोग्राउंड लाइट गाइड ऑप्टीक्स प्रा. लि. उत्कृष्ठ इकाई है जो 1998 से पोखरण परमाणु परीक्षण के बाद जब भारत वैज्ञानिक और आयात प्रतिबंध लगे तब से निरंतर रक्षा अनुसंधान और एटॉमिक रिसर्च के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है।
6. नवीन अनुसंधान श्रेणी के तहत श्री आनंद बांगड और श्री अर्पित बांगड उज्जैन की पैकेजिंग श्रेणी की अग्रणी इकाई मेसर्स तिरूपति कारूगेटर्स जो पैकेजिंग के क्षेत्र में नितनये अनुसंधान कर इस उद्योग को आगे बढ़ा रही है ।
7. कन्फेक्शनरी श्रेणी की नायरा प्रीमियम क्वालिटी केंडी और चाकलेट निर्माता इंदौर के पालदा औद्योगिक क्षेत्र की 1993 से कार्यरत इकाई मेसर्स अंबर न्युट्रिशन्स प्रा. लि. जिसमें प्रणेता श्री राजेश ढिंगरा है जिनका व्यवसाय देश में ही नहीं वरन् अब विदेश में भी फैल रहा है। खाद्य प्रसंस्करण श्रेणी में सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजकद्वय श्री प्रकाश जैन एवं श्री प्रमोद डफरिया ने जानकारी दी है कि इस सम्मान समारोह उद्योगपतियों सहित कई विभागीय मंत्री, सांसद, विधायक एवं प्रशासकीय अधिकारी, औद्योगिक संगठनो प्रतिनिधिगण एवं सामाजिक संस्थाए, गणमान्यजन, प्रेस व मिडियाबन्धु शामिल हो रहे है।