महाकाल मंदिर में दर्शन के नाम पर ठगी की वारदात अंजाम देने वाले पुरोहित प्रतिनिधि एक पुरोहित समेत 6 लोग निलंबित किया गया है,,
पुरोहित अजय शर्मा, पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट, नंदी मंडपम के सुरक्षाकर्मी विकास, संदीप, करण और कन्हैया पर निलंबित की कार्रवाई हुई है,,,
बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह जब नंदी हॉल में दर्शन करने पहुंचे थे तो उन्हें नंदी हॉल में लगभग दर्जन भर श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करते दिखाई दिए। नंदी हॉल में इतनी भीड़ देखकर जब कलेक्टर ने इस पर आपत्ति ली और दर्शन कर रहे हैं श्रद्धालुओं से बात की तो पता चला कि उन श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर में पुरोहित प्रतिनिधि राजेश भट्ट और उनका एक अन्य सहयोगी दर्शन करवाने लाए थे। श्रद्धालुओं ने बताया कि उनसे प्रति व्यक्ति दर्शन व जल चढ़ाने के नाम पर 1100 रुपए प्रति व्यक्ति की राशि दी गई है।