भोपाल/चंदेरी, 18 दिसम्बर । ऐतिहासिक एवं पर्यटन नगरी चंदेरी में मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड सनसेट डेजर्ट एवं जिला प्रशासन के सहयोग से बुधवार से चंदेरी उत्सव के द्वितीय संस्करण ईको रिट्रीट का शुभारंभ किया गया है। लगभग 90 दिन तक चलने वाले इस संस्करण में नए अंदाज एवं अनोखी गतिविधियों में विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक गतिविधियां, हेरिटेज वॉक, फैशन शो, प्ले इवेंट होंगे। इसके अलावा अन्य आयोजन जो आर्ट एंड क्राफ्ट, लोक कला स्थानीय शिल्पकला को बढ़ावा देने के लिए भी आयोजन किए जाएंगे! चंदेरी उत्सव के द्वितीय संस्करण में चंदेरी ईको रिट्रीट में 15 दिन के अंतराल से यह आयोजन लगभग 90 दिन तक किए जाएंगे। कार्यक्रम में संचालक टेंट सिटी भी मौजूद रहे।
विश्व स्तर पर चंदेरी की पहचान बनाना मुख्य उद्देश्य
प्रेस वार्ता के दौरान मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन जो क्षेत्रीय पहचान को उजागर करेंगे साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए स्वास्थ्य शिक्षा पर कौशल विकास हेतु जागरूकता फैलाने के साथ-साथ रोजगार मुहैया भी कराएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से चंदेरी को विश्व मानचित्र पर लाया जा सकेगा। ऐसे कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य चंदेरी की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक धरोहरों, पर्यटन को विश्व मानचित्र पर लाना है, क्योंकि इस तरह के फेस्टिवल पर्यटन को बढ़ावा देते हैं। प्रबंध संचालक ने बताया कि चंदेरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख पर्यटन गंतव्य बनाने के उद्देश्य से चंदेरी ईको रिट्रीट की शुरुआत 2023 में की गई थी जिसका प्रतिसाद उत्साह जनक रहा था यह उसका दूसरा संस्करण है।
पूर्व में रही कुछ कमियां अब किया गया है सुधार, क्राफ्ट विलेज की गुणवत्ता की होगी जांच
प्रेसवार्ता में प्रबंध संचालक से पूर्व में टेंट सिटी में रही कुछ कमियों एवं आर्ट एंड क्राफ्ट विलेज ग्राम प्राणपुर में करोड़ों रुपए की लागत से तैयार क्राफ्ट विलेज में किए गए गुणवत्ता हीन कार्य के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मीडिया के माध्यम से मुझे बताया गया है कि पूर्व में चंदेरी की टेंट सिटी में सुरक्षा के मानकों का ध्यान न रख कर कुछ कमियां भी देखने को मिली थी। इस बार उन कमियों को सुधारने का प्रयास किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन वनविभाग, पुलिस प्रशासन, नगरपालिका प्रशासन, राजस्व प्रशासन का पूर्ण सहयोग लिया जाएगा। साथ ही क्राफ्ट विलेज में किए गए गुणवत्ता हीन कार्य की भी जांच कराई जाएगी।
प्रबंध संचालक ने बताया कि अब इस उत्सव के दूसरे नए संस्करण को नए अंदाज में नई गतिविधियों के साथ और अधिक रोमांचित बनाया गया है। प्राकृतिक नज़ारों और सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच बनी लग्जरी टेंट सिटी स्थानीय शिल्प कला को भी प्रचारित करेगी। उल्लेखनीय है कि एमपी टूरिज्म बोर्ड सनसेट डेजर्ट कैंप एवं जिला प्रशासन अशोकनगर के सहयोग से ऑल सीजन टेंट सिटी स्थापित की गई है।