इंदौर- वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी समाज का युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 15 दिसंबर 2024 को एमआर-10 स्थित वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी धर्मशाला परिसर में संपन्न हुआ ।
जिसके मुख्य अतिथि नर्मदा प्रसाद कौशल रहे और संस्था अध्यक्ष मोहनसिंह नरवरिया ने उनका स्वागत किया।
आयोजक संस्था वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहनसिंह नरवरिया ने बताया कि विवाह योग्य युवाओं की जानकारी एक स्मारिका के रूप में प्रकाशित की जाती है । और हम परिचय सम्मेलन में प्रतिवर्ष 500 से अधिक पंजीयन किए जाते है तथा बड़ी संख्या में युवा अपना जीवन साथी चुनते है। इस वर्ष पड़ोसी राज्यों जैसे उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात और छत्तीसगढ़ से भी युवक-युवतियों के परिचय सम्मेलन में शामिल हुए है।
आयोजक संस्था वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी धर्मशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री मोहन नरवरिया, उपाध्यक्ष श्री वीरेन्द्र कुमार वर्मा, मंत्री श्री रमेश नरवरिया एवं कोषाध्यक्ष श्री अनिल वर्मा सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
