अब बैंक की मध्यप्रदेश में कुल 48 और देश भर में 1002 शाखाएं हो गईं
उज्जैन, 13 दिसंबर, 2024: मध्यप्रदेश-उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड (उत्कर्ष एस एफ बी एल) ने मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में अपनी नई बैंकिंग शाखा की शुरूआत की। बैंक के विस्तार का लक्ष्य रतलाम में आर्थिक गति विधियों को विस्तार देना है, साथ ही यहां के रहवासियों को सभी जरूरी बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराना है। इस नई शाखा के शुरूआत के बाद उत्कर्ष बैंक की देश भर में कुल शाखाएं 1002 हो गई हैं जब कि मध्य प्रदेश की यह 48 वीं शाखा है।
रतलाम की इस नई शाखा के उदघाटन समारोह में बोलते हुए उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड के एमडी और सीईओ श्री गोविंद सिंह ने कहा, “रतलाम में नई बैंकिंग शाखा खोलने का मतलब हमारा मध्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा विस्तार करना है। रतलाम अपने गौरव शाली इतिहास और आप सी भाई चारे के लिए मशहूर है। यहां के कैक्टस गार्डेन और अनूठा कालिका माता मंदिर देश भर में मशहूर हैं जिनका अपना ही ऐतिहासिक महत्व है। इस नई शाखा के खुलने से हमारी यात्रा बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है, हम इस चहल-पहल वाले और तेजी से विकसित हो रहे शहर के विकास में सहयोग देने के लिए तैयार हैं।”
बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों को तमाम तरह के वित्तीय उत्पाद और सेवाएं प्रदान कराई जाती हैं जिनमें सेविंग और करेंट अकाउंट्स, फिक्स्ड डिपाजिट और रेकरिंग डिपाजिट जैसी सेवाएं शामिल हैं। ग्राहकों की आर्थिक महत्वकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, बैंक कई तरह के लोन उत्पाद- जैसे हाउसिंग लोन, बिजनेस लोन और संपत्ति के एवज में लोन उपलब्ध कराती है।
बैंक के पास बहुत ही अच्छा बैंकिंग आउटलेट इंफ्रास्ट्रक्चर है, डिजिटल बैंकिंग की सुविधाएं और एटीएम का नेटवर्क है जिससे बैंक अपने ग्राहकों को हर तरह की सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्षम है। इस के अलावा बैंक दूसरे तरह की सुविधाएं जैसे इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूनीफाइड पेमेंटइंटर फेस (यूपीआई) और काल सेंटर की सेवाएं भी उपलब्ध कराती है।
उत्कर्ष एस एफ बी एल का मकसद उन लोगों तक बैंकिंग सुविधाएं पहुंचाना है जिन लोगों तक बैंकिंग सेवाएं नहीं पहुंच सकी हैं या कम पहुंची हैं। बैंक ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की अपनी कोशिश में माइक्रो-बैंकिंग लोन (जे एल जी लोन), एम एस एम ई लोन, हाउसिंग लोन औऱ संपत्ति के एवज में लोन उपलब्ध करवाती है। इस के अलावा बैंक उन ग्राहकों को बैंक अकाउंट खोलने की सुविधा भी उपलब्ध कराती है जो किन्हीं कारणों से बैंक नहीं पहुंच सकते, ऐसे ग्राहक बैंक के टैबलेट आधारित एप्लिकेशन माडल, “डिजीआन-बोर्डिंग”का सहारा ले सकते हैं।
