भोपाल ।- ( पुष्कर श्रीवास्तव )स्वर्गीय मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर जी की जयंती पर के.पी ट्रस्ट द्वारा आयोजित जिस कार्यक्रम में बड़े-बड़े नेताओं ने भाग लिया और माला पहन के मंचों पर बैठे उस कार्यक्रम मै कही भगवान चित्रगुप्त जी तस्वीर नजर नहीं आई और कार्यक्रम में ना तो भगवान चित्रगुप्त जी पर माला अर्पण किया गया न ही स्व.मुंशी काली प्रसाद कुलभास्कर जी और न ही स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद जी देश के प्रथम राष्ट्रपति एक भी चित्र देखने को नहीं मिला और किसी भी अतिथि ने भगवान चित्रगुप्त जी के माला अर्पण की यह बहुत बड़ी विडंबना देखी गई जिस भगवान चित्रगुप्त जी के नाम पर एकत्रित होकर एकता की बात कर रहे थे उसे कार्यक्रम में भगवान चित्रगुप्त जी को माला अर्पण ना करना बहुत बड़ी तुष्टि है वहीं के.पी.ट्रस्ट द्वारा मंच पर मुंशी काली प्रसाद कुलभाष्कर जी तस्वीर न होना भी यह बहुत बड़ी तुष्टि है स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद की प्रथम राष्ट्रपति का नाम लिया जाना लेकिन उनके लिए भी किसी नेता द्वारा माला अर्पित न किया जाना बहुत बुरा लगा।