घर में खड़े हुए वाहनों का भी चालान ₹10000 का किया रहा है संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित
मथुरा :मथुरा बृज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति रजि उत्तर प्रदेश संस्थापक अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया सरकार द्वारा अब टू व्हीलर, फोर व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल का धुआं प्रमाण पत्र न होने पर ₹10000 का चालान लगातार किये जा रहे हैं । बृज यातायात समिति प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने बताया जो वाहन पिछली बारस 2023 में खरीदे गये थे उस समय एक साल की छूट पॉल्यूशन फ्री वाहन किये गये थे एक साल बाद उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्वामियों को पॉल्यूशन के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस मैसेज के जरिए उक्त वाहन के धुएं की जांच के लिए कहा जा रहा है । जो वाहन स्वामी मैसेज के नहीं देख पा रहे उनके वाहनों का चालान ₹10000 रूपये का किया जा रहा । आपकी गाड़ी रोड पर हो या घर में चालान फिर भी कटे जा रहे हैं चाहे आपकी गाड़ी टू व्हीलर , फ़ोर व्हीलर या फिर व्यवसायिक सभी का चालान ₹10000 किया जा रहा है । चालान से बचने के साथ अपने पर्यावरण को बचाने के लिए अपने वाहनों की नियमित धुआं की जांच जरूर करवाएं ।