इंदौर दिनांक 02 अक्टूबर 2021 – श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे अपहृता / गुमशुदा के बालक/बालिकाओं के प्रकरणो में तत्काल कार्यवाही कर दस्तयाबी करने हेतु इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशो के तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-3) इंदौर श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा इंदौर श्री निहित उपाध्याय द्वारा थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल को अपने क्षेत्र में अपहृता / गुमशुदा के प्रकरणो में तत्काल कार्यवाही कर दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया था। उक्त निर्देशो के तारतम्य में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना हीरानगर द्वारा अपहृत बालक को 48 घण्टो के अंदर दस्तयाब करनें में सफलता हासिल की।
इसी कडी मे कार्यवाही के दौरान दिनांक 28.09.2021 को सूचनाकर्ता सरोज पति विजय द्वारा सूचना दी गयी की उसका पुत्र घर से किताब लाने का बोलकर कही चला गया है जो वापस नहीं आया है। उक्त सूचना पर से थाना हीरानगर पर तत्काल अपराध धारा 363 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये तत्काल अलग – अलग टीमों का गठन किया गया जिसमें टीमों ने मिलकर अपहृता बालक को उसके दादा – दादी के निवास स्थान जिला रतलाम से प्रकरण पंजीबद्ध के उपरांत मात्र 48 घंटो के अंदर विधिवत सकुशल दस्तयाब कर उसकी मां व पिता के सुपुर्द किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री सतीश पटेल, उनि. कमल सिंह रघुवंशी, प्र.आर. विनोद पटेल, म.आर. आशा चौहान, आर. बृजेश मीणा, आर. विजय सिंह, आर. अनिल परमार, की सराहनीय भुमिका रही।