
इंदौर। इंदौर के शासकीय संस्कृत महाविद्यालय रामबाग में पूर्व छात्र और संस्कृत के विद्वान लोकेश जोशी महू की संस्कृत संभाषण मार्गदर्शीका ,,पुस्तक ,,का विमोचन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय उज्जैन के कुलपति विजय मेनन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर तृप्ति जोशी ने की। सारस्वत अतिथी प्रोफेसर वंदना नाफड़े थी, विशिष्ट अतिथि संस्कृत भारती की प्रांत अध्यक्ष सीमा जिंदल थी। पुस्तक की समीक्षा विषय प्रवर्तन डॉक्टर विनायक पांडे ने किया,अतिथि स्वागत डॉक्टर मीनाक्षी नागराज, अनामिका चतुर्वेदी, टीकाराम टाकले, पूर्व पार्षद रत्नेश बागड़ी, हरीश जी गिदवानी,छवि खरे, संतोष भार्गव ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अभिषेक पांडे ने किया और आभार माना आचार्य गोपालदास बैरागी ने इस अवसर पर सैकड़ो विद्यार्थी एवं संस्कृत ,, अनुरागी उपस्थित थे। विशेष सहयोगी विपुल राव शिंदे, सचिन पवार उपस्थित रहे।