विकासखण्ड स्तर पर 3 से 6 दिसम्बर और जिला स्तर पर 13 दिसम्बर को होगा कार्यक्रम
पंजीयन 30 नवम्बर तक
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिला स्तरीय आयोजन समिति का किया गठन
धमतरी, 21 नवम्बर 2024
राज्य के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक अवसर प्रदाय करने के उद्देश्य से हर साल की तरह इस साल भी खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा युवा उत्सव का आयोजन विकासखण्ड, जिला और राज्य स्तर पर किया जाना है। प्रभारी जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष युवा उत्सव 15 से 29 वर्ष तक की आयु वर्ग तक होगा। इसमें 13 सांस्कृतिक विधाएं जैसे सामुहिक लोकनृत्य, सामुहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, वाक्तृत्व कला/तात्कालिक भाषण, कविता, विज्ञान मेला, हस्तशिल्प, टेक्सटाईल, कृषि उत्पाद और रॉकबैंड(केवल जिला एवं राज्य स्तर पर) शामिल किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 3 से 6 दिसम्बर तक किया जाएगा। इनमें 3 दिसम्बर को इंडोर स्टेडियम आमातालाब धमतरी, 4 दिसम्बर को अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम कुरूद, 5 दिसम्बर को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैंण्मुंडी, मगरलोड और 6 दिसम्बर को श्रृंगीऋषि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगरी में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड स्तरीय युवा उत्सव प्रतियोगिता का पंजीयन संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण रूद्री के कार्यालय में कराया जा सकता है और ’’माई भारत युवा पोर्टल’’ में रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिले के इच्छुक प्रतिभागी पंजीयन फॉर्म के साथ दो फोटो, जाति, निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और जरूरी दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न करेंगे। पंजीयन की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है।
इसी तरह जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन आगामी 13 दिसम्बर को इंडोर स्टेडियम, आमातालाब, धमतरी में किया जाएगा। कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने जिला स्तरीय आयोजित समिति का गठन किया है, जिसके अध्यक्ष कलेक्टर होंगी। इसके साथ ही समिति के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत और सहायक नोडल अधिकारी जिला खेल अधिकारी को बनाया गया है। समिति में सदस्य के तौर पर पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी, आयुक्त नगरनिगम, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला परिवहन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, उप संचालक कृषि, सहायक संचालक ग्रामोद्योग, उप संचालक पंचायत, सहायक संचालक कौशल विकास, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र, जिला संगठक रेडक्रॉस, बीपीएम जनपद पंचायत धमतरी, क्रीड़ा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी और उप संचालक सामा