मुंगावली/माधव एक्सप्रेस
कलेक्टर उमामहेशवरी द्वारा शुक्रवार को नगर परिषद मुंगावली में मिनी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यो की क्रमवार समीक्षा करते हुए समय सीमा में निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा मिनी स्मार्ट सिटी के कार्यो की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार लापरवाही न बरती जाए। निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण समीक्षा बैठक के पश्चात कलेक्टर ने निर्माणाधीन पार्कों तथा हाट बाजार का किया निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यो के ठेकेदार व विभाग के उपयंत्रियों को निर्देशित किया कि मिनी स्मार्ट सिटी के जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं वे माह नवंबर तक आवश्यक रूप से पूर्ण कर लिए जाएं। कलेक्टर ने निर्माणाधीन भुजरिया तालाब पार्क व सिध्देश्वर पार्क का निरीक्षण किया । उन्होंने मौके पर उपस्थित उपयंत्री तोषण राय से निर्माण के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि सिध्देश्वर पार्क में जो पेवर्स लगाए गए है वह सही नही है इसके लिए उपयंत्री ने दोबारा लेबलिंग कराकर पेवर्स लगबाने की बात कही। इसके अलावा इनके द्वारा हाट बाजार का निरीक्षण किया गया और यहां भी लाइटिंग करने के निर्देश स्मार्ट सिटी के उपयंत्री को दिए गए। भ्रमण के दौरान एसडीएम द्वारा सिध्देश्वर मंदिर के पीछे नया पार्क बनाने के लिए कलेक्टर को मौका मुआयना कराया गया। कलेक्टर ने रिवाइज स्टीमेट बनाकर भेजने के निर्देश दिए। जेल तालाब के नीचे नगर परिषद द्वारा बनाये जा रहे पार्क के लिये भी कलेक्टर के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने सेल्फी प्वाइंट का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम राहुल गुप्ता, सीएमओ विनोद उन्नीतान,मिनी स्मार्ट सिटी से संबंधित अधिकारी एवं इंजीनियर उपस्थित थे।