सदगुरु अण्णा महाराज , दादू महाराज सहित कई विद्वानों ने दिया आशीष
इंदौर। रविवार को गणेश मंडळ परिसर मराठी व्यंजनों के साथ ही मराठी गीतों की खुशबू से सराबोर था। अखिल भारतीय महिला मराठा महासंघ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मराठी गीतों की प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित इन गीतों में मराठा संस्कृति की झलक दिख रही थी।
कार्यक्रम में सद्गुरु अण्णा महाराज ने कहा कि आज आंवला नवमी है। इस दिन खाने-खिलाने का विशेष महत्व है। ऐसे पावन अवसर पर अखिल भारतीय महिला मराठा महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वाती काशीद ने भाईदूज का आयोजन कर काफी पुण्य का काम किया है। आने वाले समय में छोटे- बड़े भाइयों का आशीर्वाद उन्हें निश्चित ही बड़े मुकाम पर ले जाएगा। कार्यक्रम में पधारे दादू महाराज ने भी अपने आशीर्वचन कहे। उन्होंने कहा कि समाज की परंपरा को कायम रखने के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इस अवसर पर नितिन मतकर गुरुजी, बडवे जी, राहुल महाराज, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, महापौर पारिषद के सदस्य राजेंद्र राठौड़, पंकज संघवी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत अखिल भारतीय मराठा महासंघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वाती काशिद ने किया।