थांदला अनुभाग क्षेत्र में एक गर्भवती महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है–
थांदला से (विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) थांदला अनुभाग में आज एक गर्भवती महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है I इस प्रकरण में यह पाया गया कि महिला ने कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए अपना टीकाकरण नहीं करवाया था, अब वह स्वयं तो खतरे में है और उसका बच्चा भी खतरे में है I साथ ही परिवार को भी खतरा है I आमजन से अनुरोध है कि अभी कोरोना का संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है I किसी भी समय कोई भी व्यक्ति संक्रमण का शिकार हो सकता है , एवं बड़ा खतरा स्वयं के लिए अपने परिवार के लिए हो सकता है I कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए एकमात्र उपाय या हम यूं कहें संजीवनी के रूप में टीकाकरण है I जो आपकी जान को बचा सकता है , कृपया टीकाकरण के लिए अपनी जागरूकता का परिचय दें , स्वयं टीका लगवाएं, अपने परिवार को टीका लगवाए ,अपने आसपास कोई छूट गया है तो उससे भी टीका लगवाए I जिससे आप सुरक्षित होंगे I आपका परिवार सुरक्षित होगा I आपके आसपास कोई टीका नहीं लगवा रहा है , तो उसे तत्काल समझाएं एवं इसकी सूचना आसपास के लोगों को भी दे I एक एक जान कीमती है, उसे बचाने में हम सब सहयोग करें I संदेश : अब कोई ना छूटे I जिम्मेदारी निभाए , कोविड-19 टीकाकरण करवाएं I जारी है लगातार ,कॉविड टीकाकरण I जो न पहुंचे हम तक, हम पहुंचे उन तक