कलेक्टर ने लोगो से पूछा प्रतिदिन कचरा गाड़ी आती है या नहीं
September 26, 2021 1 min read
Spread the love
—
कलेक्टर ने मक्सी में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया
शाजापुर – कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने नगर परिषद मक्सी के 7, 9, 10 एवं 14 वार्डो के निरीक्षण के दौरान लोगों से पूछा की कचरा गाड़ी प्रतिदिन आती है या नहीं, इस पर लोगो ने कहा आती है। कलेक्टर श्री जैन ने मक्सी के जूना बाजार,बजरंग मोहल्ला, तकिया चौक, लाल माता, जैन मंदिर मार्ग, गडरोली आदि मोहल्लों का भ्रमण कर साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। इस दौरान उन्होंने सभी वार्डो की नियमित रूप से साफ- सफाई कराने तथा नालियों में जालियां लगवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने लोगों से घरों के आसपास साफ-सफाई रखने, डस्टबिन का उपयोग करने, कचरे को सड़कों पर नहीं फेंकने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने लोगों से नगर पालिका द्वारा की जा रही साफ सफाई के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सीएमओ को जाम पड़ी नालियों की सफाई कराने व दवाई छिड़कवाने, खाली पड़े प्लाटों पर से गंदगी हटवाने, सफाई कर्मियों से प्रतिदिन सफाई कराने, कचरा गाड़ी से टाइम टेबल अनुसार प्रतिदिन कचरा इकट्ठा कराने, लोगो से डस्टबिन का उपयोग करने तथा पॉलिथीन का उपयोग नहीं करने, खुली नालियों में जालियां लगवाने, स्वच्छ जल प्रदाय करने के निर्देश नगरपरिषद मक्सी सीएमओ श्री असफाख खान को दिए।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती शैली कनास, सीएमओ श्री भूपेन्द्र दीक्षित सहित सबंधित अधिकारी मौजूद थे।
शासकीय प्राथमिक विद्यालय गडरोली का औचक निरीक्षण
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय गडरोली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने शिक्षिका श्वेता व्यास से बच्चों की उपस्थिति आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा शिक्षिका को कोविड-19 गाईड लाईन का पालन करने एवं बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल में आने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने सीएमओ को विद्यालय की सीढ़ियों की मरम्मत कराने के भी निर्देशदिए।
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी का निरीक्षण
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मक्सी का निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहाँ उन्होंने दवाईयों की पर्याप्त उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उपचार कराने आए लोगों के पास जाकर उनकी बीमारी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्होंने किए जा रहे टीकाकरण कार्य को देखा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रथम डोज से शेष रहे लोगो से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराने तथा द्वितीय डोज के ड्यू लोगो को समय पर टीका लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अकरम खां को मोटीवेट कर प्रथम डोज का टीका भी लगवाया।
नरेन्द्र को ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश
कलेक्टर दिनेश जैन ने गडरोली भ्रमण के दौरान सड़क किनारे बैठे दिव्यांग नरेन्द्र पिता राजेश को देखकर उसे रेडक्रास के माध्यम से ट्रायसिकल प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही उन्होंने सीएमओ श्री असफाख खान को निर्देश दिए कि गडरोली में दिव्यांग लोगो के मेडिकल परीक्षण हेतु शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए।