भाजपा सरकार का प्रमुख लक्ष्य देश के अंतिम व्यक्ति तक अंत्योदय की सारी योजनाएं पहुंचाना — कलसिंह भाभ र नगर में हो रहे उनके कार्यों पर प्रकाश डाला:::बंटी डामोर
थांदला से ( विवेक व्यास, माधव एक्सप्रेस) सेवा ही समर्पण अभियान” 17 सितंबर 2021 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन से लेकर के 7 अक्टूबर तक पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रम संचालित किया जाना है। इसी कड़ी में आज भाजपा मंडल थांदला ने प्रदेश, जिला,मण्डल के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्थानीय पिपली चौराहा पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक प्रखर विचारक और उत्कृष्ट संगठनकर्ता थे। वे भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष रहे। उन्होंने भारत की सनातन विचारधारा को युगानुकूल रूप में प्रस्तुत करते हुए देश को एकात्म मानववाद जैसी प्रगतिशील विचारधारा दी। उनकी गिनती उन आदर्श महापुरुषों में की जाती है, जिन्होंने आधुनिक राजनीति को शुचिता और शुद्धता के आधार पर स्थापित करने की प्रेरणा दी।पंडित दीनदयाल एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने जीवनपर्यन्त ईमानदारी व सत्यनिष्ठा को महत्व दिया। वे भारतीय जनता पार्टी के लिए वैचारिक मार्गदर्शन और नैतिक प्रेरणा के स्रोत हैं। उपाध्यायजी नितान्त सरल और सौम्य स्वभाव के व्यक्ति थे। राजनीति के अतिरिक्त साहित्य में भी उनकी गहरी अभिरुचि थी स्थापित एकात्म मानववाद और अंत्योदय के प्रणेता भारतीय जनसंघ संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मजयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया ।यह प्रतिमा अंत्योदय समिति के अध्यक्ष राकेश सोनी वर्तमान में मंडल के उपाध्यक्ष रहे उनके कार्यकाल में स्थापित हुई थी।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष सुनीता पवार ने भारतीय जनता पार्टी की जन कल्याणकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की इसके बाद नगर परिषद अध्यक्ष बंटी डामोर ने नगर में हो रहे हैं उनके कार्यों पर प्रकाश डाला ओर पंडित दीनदयाल की जीवनी पर विस्तृत चर्चा की ।तत्पश्चात भाजपा प्रदेश मंत्री संगीता सोनी ने भी जनसंघ संस्थापक के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 20 वर्ष मोदी जी ने इस देश के लिए दिए हैं उन पर पार्टी क्या-क्या बड़े निर्णय लेने वाली है। अंत मे मुख्य वक्ता प्रदेश अध्यक्ष कल सिंह जी भाभर द्वारा पिछले 50 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को लेकर के पार्टी का मूल मंत्र बनाया और उसको किस प्रकार से गरीब निचलेतबके के में जीवन जी रहे लोग और शोषण शोषित समाज को किस प्रकार से मुख्यधारा में लाया जाए इस बात पर उद्बोधन दिया इस कार्यक्रम में नगर में प्रथम बार पधारे अजा मोर्चा के विधि संयोजक रामपाल जी चौहान का जोरदार स्वागत हुआ और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन मण्डल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय ने किया ओर बताया की मंडल में ग्राम केन्द्र और नगर केंद्र पर मनाया गया और आभार मण्डल महामंत्री सुनील पणदा ने माना ।उक्त कार्यक्रम में व्यापारी प्रकोष्ठ के सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष कोविड प्रभारी एंव जिला कार्यकारणी सदस्य अनिल भंसाली,आरती सिसोदिया,सुजीत भाभर,नटवर पंवार, मण्डल उपाध्यक्ष राकेश सोनि,सुरेश राठौर,,भाजयुमो प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रशांत उपाध्याय,जिला महामंत्री संजय भाभर,उपाध्यक्ष प्रणव परमार ,विपुल आचार्य,पिछड़ा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रोहित बैरागी,मुकेश चौहान,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष जानकीलाल राठौर,तेजमल राठौर,आनन्द राठौर,शांतिलाल कलाल,अमित शाहजी,अक्षय पाटीदार पार्षद पीटर बबेरिया,गजेंद्र चौहान,लीला मिक्कू भाभर सहित विक्रम सिंगोड़ ,दीपक राठौर,बंटी अमलियार,योगेश राठौर ,जसवंत बामनिया सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जनकारी मिडिया प्रभारी मनीष वाघेला ने दी